सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
अयोध्या। अयोध्या सावन मास में अयोध्या आए कांवड़ियों के लिए अनिरुद्ध फाउंडेशन की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया।
रामनगरी के नया घाट चौराहे के समीप शिवभक्तों को छोला चावल व पानी का वितरण कराया गया। नया घाट से गुजरने वाले सैकड़ो शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिवभक्त हर हर बम बम के नारे लगाते दिखाई दिये।
इस मौके पर अनिरुद्ध फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला ने कहा आज मेरा जन्मोत्सव है और इस मौके पर यह भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा श्रावण मास में कांवरियों की सेवा करने से पुण्य मिलता है।
अनिरुद्ध फाउंडेशन के संस्थापक अश्वनी पांडेय ने कहा कि अयोध्या आये शिव भक्तों की सेवा करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा श्रावण मास में लोगों को धूम्रपान शराब के सेवन से बचना चाहिए और सामाजिक सरोकार के साथ सामाजिक सेवा भी करनी चाहिए।
इस मौके पर अनिरुद्ध फाउंडेशन की अध्यक्षा शिल्पी पाठक सचिव गीता पाण्डेय तक्षशिला आईएएस के डायरेक्टर संतोष मिश्रा,सुनील मिश्रा व सदस्य गण शिखा शुक्ला,प्रशांत पांडेय,अभिषेक पांडेय,संदीप यादव आदि शामिल रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."