अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज: इस साल फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के पीछे माफिया अतीक अहमद का हाथ बताया गया। अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा इस शूटआउट में अपना नाम आते ही फरार हो गई हैं। पुलिस को उनकी तलाश है। जैनब ने इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी है। जैनब के अलावा अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन भी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकी हैं। साथ ही अतीक गैंग का बमबाज गुड्डू मुस्लिम का भी कुछ अता पता नहीं है।
बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते हाईकोर्ट जैनब फातिमा की अर्जी पर सुनवाई कर सकता है। जैनब पर जिला प्रशासन का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है। जैनब की प्रॉपर्टी की खोजबीन होने लगी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीमें जैनब की सपंत्तियों का पता लगा रही हैं। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के दौरान अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्द किया जाएगा। जैनब पर आरोप है कि उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को भगाने में मदद की है। उनकी आखिरी लोकेशन दिल्ली के एक मॉल में मिली थी।
अप्रैल में हो गई थी अतीक और अशरफ की हत्या
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस और एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके साथ शूटर गुलाम भी मारा गया था।
इस साल 15 अप्रैल को तीन युवकों ने अतीक अहमद और अशरफ की भी हत्या कर दी थी। अतीक के दो बेटे जेल में जबकि दो नाबालिग बेटे बाल सुधारगृह में बंद हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन लगातार फरार हैं। उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."