Explore

Search

November 1, 2024 9:54 pm

साधू की वेषभूषा में ऐसी निर्दयता ! रुह कंपा देगी ये खबर आपको

3 Views

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में एक साधु वेशधारी ने बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपी ने मासूम को सड़क पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। 5 वर्षीय बच्चे की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पहले आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर एसडीएम समेत अलालधिकारी मौके पर पहुंचे।

राधाकुंड के कुम्हार मोहल्ला निवासी हरपाल का पांच वर्षीय बेटा अंकित अपने घर से 500 मीटर दूर गोपाल कुंड के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां मध्य प्रदेश का रहने वाले साधु वेशधारी 60 वर्षीय ओमप्रकाश पहुंचा। आरोपी ने बच्चे को गोदी में उठा लिया। इसके बाद उसे गले से लगाकर कुछ देर तक इधर-उधर घूमता रहा। अचानक उसका पैर पकड़कर सड़क पर पटक दिया। इसके बाद उसने कई बार बच्चे को उठाया और फिर से सड़क पर पटका। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक नजारा देख राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने ओमप्रकाश को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर जिला अस्पताल भेजा।

बहन और मां हुईं बदहवास

अंकित के पिता हरपाल ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। अंकित सबसे छोटा था। वह किराए के मकान में रहते हैं। फल की ढकेल लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। शाम को अंकित खेलते हुए परिक्रमा मार्ग पर पहुंच गया था। इस हादसे के बाद पत्नी और दो अन्य बच्चे बदहवास हैं। आरोपी ने उनके बच्चे के साथ यह वारदात क्यों की, इसकी उनको जानकारी नहीं है। मामले में पुलिस को तहरीर दी है। बेटे के हत्यारोपी को सजा दिला कर ही दम लेंगे।

ये बोले थाना प्रभारी

ओमहरि बाजपेई ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उसके पिता की ओर से आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस वारदात के पीछे का कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण के बाद ही हो सकेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."