सर्वेश द्विवेदी और ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
हर रोज की तरह वो अपने जरूरी काम के लिए बाहर निकली थी। दिल्ली की सड़कों पर हर रोज की तरह जाम था। बड़ी मुश्किल से उन्हें ऑटो मिल पाया। ऑटो में बैठी हुई थी, लेकिन जाम होने की वजह से ऑटो रुक रुकर कर चल रहा था। तभी उन्होंने देखा कि सामने से गेरुआ वस्त्र पहने दो बाबा चले आ रहे हैं। ये दोनों बाबा ऑटो के एकदम करीब थे… ‘बाबा को दान कर, तेरा भला होगा’…
दिल्ली एनसीआर में सांप दिखाकर वो लूट लेंगे
इतना कहकर ये दोनों बाबा ऑटो में बैठी महिला से कुछ भिक्षा मांगने लगे। ऑटो रुका हुआ था। महिला बाबाओं को देखकर अपना पर्स खोला ताकि उन्हें कुछ पैसे दे सके। इतनी देर में ये बाबा अपनी झोली से एक सांप निकाल चुके थे। इन्होंने हाथ में उस सांप को पकड़ लिया और सांप को महिला की तरफ बढ़ा दिया। महिला घबरा गईं, वो चिल्लाने लगी। बस इतनी देर में महिला के हाथ से इन दोनों बाबाओं ने पर्स ले लिया। पर्स के अंदर 2 हजार रुपये थे ये सारे पैसे इन दोनों ने छीन लिए। भगवान तेरा भला करेंगे कहकर ये वहां से फरार हो गए।
गेरुआ कपड़े पहनकर पैदा करते हैं सांप का खौफ
ये गैंग है सपेरों की बस्ती का जो दिल्ली गुड़गांव के लोगों को सांप का डर दिखाकर लूट रहा है उनके पास मौजूद पैसे। ये लोग जानबूझकर गेरुआ कपड़े पहनते हैं ताकि लोग आस्था के चलते इनसे बात करले और इनके झांसे में आ जाएं। बाइक, ऑटो, कार यहां तक की बस से ट्रैवल कर रहे लोग भी इनके जाल में फंस सकते हैं। ये लोग पहले कुछ पैसे मांगते हैं। लोगों को लगता है कि गेरुआ वस्त्र में कोई बाबा है, जैसे ही कोई इन्हें देने के लिए अपना पर्स निकालता है ये उसके ऊपर सांप छोड़ देते हैं। सांप को देखकर लोग डर जाते हैं और ये उसी डर का फायदा उठाकर लोगों के पैसे, कीमती सामान उठा लेते हैं।
बाबा बनकर भिक्षा मांगने आएंगे और फिर…
कुछ दिन पहले गुड़गांव साद्या वानी नाम की महिला ने गुरुग्राम में सेक्टर 52 के थाने में इस तरह की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि दो बाबाओं ने कैसे सड़क पर सांप दिखाकर उनके साथ लूट की। उनके पर्स से जबरदस्ती 2000 हजार रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद पुलिस को इन बाबाओं की तलाश थी। पुलिस ने सेक्टर 55 की घाटा रोड से इन दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया।
सपेरा बस्ती का ये गैंग दे रहा है लूट को अंजाम
ये दिल्ली की एक सपेरा बस्ती के रहने वाले हैं और लोगों को लूटने के लिए रोज सड़कों पर इसी तरह सांप लेकर निकल जाते हैं। एक का नाम रोहित नाथ है जबकि दूसरा साकिब नाथ है। इनके पास से पुलिस को दो सांप भी बरामद हुए हैं। ये दोनों सांप जहरीले नहीं है। पुलिस दोनों सांपों को वाइल्ड लाइफ वालों को दे दिया है। ये लंबे समय से ऐसे दिल्ली और गुड़गांव की सड़कों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
अप्रैल में भी इस गैंग के 4 लोग गिरफ्तार हुए थे
इसी गैंग के कुछ लोग अप्रैल महीने में भी दिल्ली के लोधी रोड से गिरफ्तार हुए थे। ये लोग भी गेरुआ वस्त्र पहनकर लोगों से पहले भीख मांगते थे और फिर जैसे ही कोई इन्हें पैसे देने के लिए आगे बढ़ता था ये उसपर सांप डालकर डराते थे। इसके बाद ये मौके का फायदा उठाकर गहने, पैसे या फिर दूसरा कीमती सामान लूट लेते थे। इस गैंग के 4 लोग गिरफ्तार हुए थे। पुलिस ने बताया था कि ये वेष बदलने में माहिर है और इनके गैंग के कई और लोग भी दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर ऐसे ही लोगों को लूट रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."