Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 1:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

चौकी प्रभारी पर रुपए वसूलने का आरोप लगाकर काटा हंगामा

15 पाठकों ने अब तक पढा

अमित नागर की रिपोर्ट 

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसएसपी दफ्तर पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मुल्हेड़ा चौकी प्रभारी पर रुपए वसूलने का आरोप लगाया। एसएसपी ऑफिस परिसर में धरना दिया। अधिकारियों के चौकी इंचार्ज पर लगे आरोप की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन पर माने।

सरधना के पिठलोकर निवासी नूर हसन ने एसएसपी रोहित सिंह साजवान को शिकायती पत्र दिया और बता कि कुछ दिन पहले मुल्हेडा पुलिस चौकी प्रभारी दीपक कुमार उनके घर आए। बताया कि तुम्हारी लड़की पर एक मुकदमा दर्ज होने वाला है। बचाना है तो दो लाख रुपए देने होंगे। बकौल नूरहसन उसने चौकी प्रभारी को एक लाख 80 रुपए दे दिए।

आरोप है कि पए लेने के बाद भी चौकी प्रभारी ने मामले को समाप्त नहीं किया। फिर से पैसे की डिमांड की। अब पीड़ित को लेकर भाकियू कार्यकर्ता एसएसपी दफ्तर पहुंचे। दरोगा के खिलाफ हंगामा किया। रिश्वत लेने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ऑफिस के पुलिस अफसरों ने भाकियू वर्करों को शांत किया। जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कार्यकर्ता लौटे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़