Explore

Search

November 2, 2024 4:08 am

हिंदू बनकर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया और ले भागा…गजब इश्क की अजब कहानी

3 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

आगरा: नाम बदलकर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला आगरा के थाना शाहगंज का है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। लड़की अपने माता पिता को बेहोशी की दवा पिलाकर रविवार तड़के घर से निकल गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इधर, सूचना मिलते ही हिंदुवादी नेताओं ने सोमवार को थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है, लेकिन छोटू मेवाती फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

थाना शाहगंज की रहने वाली किशोरी दसवीं कक्षा में पढ़ती है। परिजनों के अनुसार, लड़की की उम्र 17 वर्ष है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि थाना शाहगंज के मेवाती गली का रहने वाला छोटू मेवाती ने फेसबुक के जरिए उनकी बेटी से दोस्ती की। छोटू मेवाती ने फेसबुक पर राहुल नाम से अपनी आईडी बनाई है। उनकी बेटी उसके प्रेमजाल में फंस गई। इसके बाद छोटू उनकी बेटी को रविवार तड़के 3:30 बजे अपने साथ ले गया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सोमवार को थाना ताजगंज क्षेत्र से लड़की को बरामद कर लिया है। हालांकि, छोटू अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने आरोपी छोटू मेवाती के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत केस दर्ज किया है।

माता-पिता को पिलाई बेहोशी की दवाई

परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की छोटू मेवाती की बातों में इस कदर फंस गई थी कि उसने अपने माता-पिता को बेहोशी की दवा पिला दी। परिजनों ने बताया कि छोटू मेवाती का एक साथी लड़की को बेहोशी की दवा देने के लिए उनके घर के पास आया था। ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। बेहोशी की दवा पिलाकर उनकी बेटी रविवार तड़के घर से जेवरात और 5 हजार रुपये लेकर चली गई थी।

अराजक है छोटू मेवाती

ब्रजक्षेत्र युवा मोर्चा के मंत्री गौरव रजावत का कहना है कि छोटू मेवाती अराजकतत्व है। थाना शाहगंज क्षेत्र में ऐसे लोगों का कॉकस काम करता है। छोटू मेवाती के खिलाफ थाना शाहगंज में दो केस पहले से ही दर्ज हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छोटू मेवाती जैसे कई लोगों ने हिंदुओं के नाम से फेक आईडी बना रखी है। उन्होंने बताया कि छोटू मेवाती ने इससे पहले दो हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाया था। गरीबी और बदनामी के डर से इसके खिलाफ परिवारवालों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, इसलिए ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। थाना शाहगंज प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह यादव का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."