राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
कोंच,जालौन । कोंच क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में सभासद और मोहल्ले वासियों ने इंटरलॉकिंग में घटिया निर्माण करने का आरोप लगाते हुए सोमवार की सुबह एसडीएम अतुल कुमार से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि कोंच क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर में मरही माता मंदिर के पास बाल्मिक बस्ती करीब 50 से 60 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने बताया कि इसका स्तर बिल्कुल घटिया है। यह इंटरलॉकिंग दो माह भी नहीं चलेगी।
वहीं वार्ड सभासद महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस इंटरलॉकिंग की जानकारी मुझे तक नहीं दी गई। जबकि मैं इलाके का वार्ड सभासद हूं। वही ठेकेदार ने बताया कि यह इंटरलॉकिंग विधायक निधि से डलवाई जा रही है।
फिलहाल पूरे मामले में वार्ड सभासद ने एसडीएम से निर्माण कार्य में लापरवाही की जांच कराकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."