सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
करतल। समूची घटना कोतवाली नरैनी के थाना कालिंजर के अंतर्गत ग्राम चंदपुरा (महोरछा) की है यहाँ पर आज दोपहर समय लगभग 11:30 बजे ग्राम चंदपुरा निवासी अलीम का 13 वर्षीय पुत्र कय्यूम अपनी बुआ की लड़की रुकसाना पुत्री सादिक खान उम्र 12 वर्ष नि०ग्राम बण्डे के साथ भैसों को पानी पिलाने हेतु नजदीक से निकली नदी गया हुआ था जिसमें अचानक दोनों के पैर फिसल जाने के चलते नदी में डूबने लगे जिसमें दैवयोग से रुकसाना तो किसी प्रकार डूबने से बच गयी किन्तु कय्यूम नदी के तेज बहाव में बह गया। आसपास किसी के नहीं होने पर परिजनों को देर से मिली सूचना पर परिजनों ने प्रशासन को सूचना करने के साथ-साथ ग्राम वासियों सहित स्वयं भी तलाश जारी की।
घटना की जानकारी होने पर श्री विकास यादव (उप जिलाधिकारी नरैनी) श्री हेमराज सरोज (थानाध्यक्ष कालिंजर) , श्री शरीफुद्दीन (सब इन्सपेक्टर कालिंजर) , नायब तहसीलदार (नरैनी) एवं सम्बंधित लेखपाल उमाशंकर गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बालक की तलाश जारी की जिसकी तलाश अभी भी जारी है।
आपको बतादें कय्यूम अपने परिवार में माँता पिता की तीन संतानों में दूसरे नम्बर की संतान है इससे बड़ी बहन सूफिया 15 वर्ष तथा छोटा भाई अकरम 10 वर्ष है इस हृदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है जबकि सभी लोग किसी अनहोनी की आशंका से जी जान से तलाश में जुटे हुए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."