Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

अनिरुद्ध फाउंडेशन ने कम्पोजिट विद्यालय में किया पौधारोपण

39 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

अयोध्या । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा कंपोजिट विद्यालय उसरु मसौधा में किया गया पौधरोपण। मुख्य अतिथि तक्षशिला आईएएस के डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने कहा कि धरती पर जल ऑक्सीजन पौधों की वजह से ही मुमकिन है। इसको नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। परंतु आज के परिवेश में जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है इससे हमारा पूरा वातावरण दूषित हो रहा है एवं ऑक्सीजन की कमी हो रही है। लोगों को सांस लेने में भी समस्याएं आने लगी। तमाम बीमारियां भी जन्म लेने लगी है।

फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला ने कहा कि धारा का सबसे बुद्धिमान प्राणी मनुष्य को माना जाता है परंतु मनुष्य इतना स्वार्थी एवं निर्दयी हो गया है कि बेतहाशा पेड़ की कटाई कर रहा है। अगर इसी तरह से कटाई चलती रही तो आने वाले समय में हम मनुष्य का भी जीवन मुश्किल में पड़ जाएगा। इसलिए हम लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए।

अनिरुद्ध फाउंडेशन के संस्थापक अश्वनी पांडे ने कहा की पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो जल जीवन भी सुरक्षित रहेगा पशु पक्षी मनुष्य हर तरह की प्राणी जीव जंतु सुरक्षित एवं हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि जितना हो सके लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। वह इस मौके पर विद्यालय के हेडमास्टर कासिम मेहंदी ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे ऑक्सीजन की कमी ना हो और लोग बीमार ना पड़े।

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को टॉफी और बिस्किट का भी वितरण किया गया। पौधारोपण के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी पाठक ,सचिव गीता पांडेय व सदस्य गण शिखा शुक्ला राजेंद्र कुमार दूबे प्रशांत पांडेय अभिषेक पांडेय आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़