Explore

Search

November 2, 2024 11:02 am

यादव एकता समिति बिलासपुर द्वारा कार्यक्रम को लेकर बैठक

1 Views

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

रायपुर। जन्माष्टमी पर्व को मनाने और लुप्हत हो रहे हमारे छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बचाने के लिए यादव समाज की महिलाओं ने विचार गोष्ठी आहूत किये थे।

लोगों के दिल मे और समाज मे सबसे अधिक पॉपुलर या ये कहें कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवक युवतियों के जोड़े जमाने उनके गृहस्थ जीवन बसाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था “यादव एकता समिति बिलासपुर छ.ग. के अध्यक्ष शंकर यादव तोरवा तथा समिति उपाध्यक्ष नन्दकिशोर यादव की गरिमामयी उपस्थिति में गोष्ठी संपन्न हुआ।

विगत 18वर्षों से छत्तीसगढ़ी संस्कृति भोजली पर्व को मनाते आ रहे भोजली समिति तोरवा बिलासपुर छ. ग. के भी अध्यक्ष हैं शंकर यादव ने कहा जिन्होंने सभी छत्तगढ़िया बहन भाईयों को आह्वान किया हमारे लुप्त हो रहे संस्कृति को बचाने के लिए । नाग पंचमी से भोजली बोने की तैयारी करेंगे और इस बार रायगढ़ में सभी जगह इस भोजली पर्व मनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम का प्रमुख रूप से श्रीमति यशोदा यादव, आहिल्या यादव, रामबाई यादव,गंगा यादव,राधा यादव ,सुकमेत यादव,सावित्री यादव, द्रोपति यादव गुलाब यादव मालती यादव गंगा यादव ,संतोष यादव घासनी यादव, गौरी यादव दुखी बाई यादव, सरिता, पूर्णिमा यादव उपस्थित रही एवं आभार एवं आभार श्रीमती यशोदा यादव ने जताया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."