Explore

Search

November 1, 2024 8:59 pm

जुमा खुत्बे में शाही इमाम ने ऐसा क्या कह दिया कि बवाल खड़ा होने की संभावना जताई जा रही है ?

1 Views

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले खुतबे में बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है।

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले खुतबे में बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है। सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि हमें सजा इसलिए दी जा रही है कि क्योंकि हम मुसलमान हैं। उन्होंने कहा कि एक धर्म को मानने वालों को खुलेआम धमकी दी जा रही है और हम सबको पता है कि ये  सब चुनाव की वजह से कराया जा रहा है। शाही इमाम ने कहा कि मेवात के मुसलमान के घरों पर बुल्डोजर चला दिया गया और आज उनके सिर पर छत नहीं है।

सांप्रदायिकता देश के लिए बड़ा खतरा

इमाम ने काह कि हमें इसलिए सजा दी रही है क्योंकि हम मुसलमान हैं। देश आज सांप्रदायिकता की गिरफ्त में है। ये सांप्रदायिकता देश के लिए बड़ा खतरा है। खुलेआम एक धर्म के मानने वाले लोगों को धमकी दी जा रही है। पंचायत करके कहा जा रहा कि मुसलमानों का बायकॉट करो। क्या कभी 57 देशों के मुसलमानों ने किसी गैर धर्म के लोगों के बायकॉट की बात कही है? कल तक हम सब साथ साथ रहते थे लेकिन कुछ कट्टरपंथियों ने इस देश की फिजा को खराब कर दिया है। इन्हीं सबके लिए क्या देश को आजाद कराया गया था।

मुसलमानों के हालात दलितों से भी बदतर हैं

बुखारी ने कहा कि हम सबको पता है कि सबकुछ चुनाव की वजह से कराया जा रहा है। कोई भी पार्टी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली। प्रधानंत्री जी हालात को समझें और गौर करें। आजादी के 75 साल बाद भी मुसलमानों को सामाजिक न्याय नहीं मिला। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट इसका आईना है। मुसलमानों के लिए कमीशन बनाए जाते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ। मुसलमानों के हालात दलितों से भी बदतर हैं। हाल ही में हुई घटनाओं ने देश के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मणिपुर, मेवात, ट्रेन में मुसलमानों को मारना, गुरुग्राम में बेगुनाह इमाम का कत्ल हुआ, नूंह में बेगुनाह के घर गिराए गए।

मेवात के मुसलमानों के घरों पर चला बुल्डोजर

बुखारी ने आगे कहा कि मैं यही कहूंगा कि जुनून का हमसफर हूं। मेरा कोई घर नहीं। आज ये हालत मेवात के मुसलमानों के हैं, उनके पास घर नहीं है। बुल्डोजर चला दिया गया है। भारत का कोई कानून क्या ये कहता है कि बिना जांच के लोगों के घर गिरा दिए जाएं? हम हिंसा का समर्थन नहीं करते जो हुआ वो दर्दनाक है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए ये अच्छा नहीं है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."