Explore

Search

November 1, 2024 9:04 pm

पंचप्रण पर आधारित जिला युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरु युवा केंद्र देवरिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था द्वारा बाबा रैनाथ ब्रह्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पंचप्रण पर आधारित जिला युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को पंचप्रण का शपथ दिलाते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक दीनदयाल मिश्र ने कहा कि आजादी के सौ वर्ष 2047 में पुनः विश्वगुरु भारत बनाने के लिए हम सभी को पंचप्रण के सिद्धांत का पालन करना होगा।

सासंद प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में युवा मंत्रालय ने संपूर्ण देश के युवाओं को एक सूत्र में कार्यक्रम के माध्यम पिरोकर निरंतर राष्ट्रीय निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा हैं और उसी दिशा में जिला युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रेरक और अनुकरणीय हैं।

नेहरु युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि पंचप्रण को अगर हम मानव जीवन के पंचतत्व भी कहें तो अतिशयोक्ति नही होगी, जिस तरह से अग्नि वायु जल आकाश भूमि की आवश्यकता मानव शरीर को हैं ठीक उसी प्रकार विकासशील से विकसित भारत के निर्धारित लक्ष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंचप्रण की महत्ता हैं।बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था के संचालक रजत मिश्र ने कहा कि संस्था उपेक्षित नौनिहालों को निशुल्क पाठशाला मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर भारत बनाकर संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों का अक्षरशः पालन कर रही हैं और आगे भी स्वयं के साथ अन्य को भी प्रेरित करेगी।

विकसित भारत के लक्ष्य विषय पर बोलते हुए अवनीश राय मानस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित संधारणीय विकास लक्ष्य की पूर्ति के लिए हमें व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा,विरासत पर गर्व विषय पर बोलते हुए अधिवक्ता विष्णु गोयल ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति की दी गई सीख “वसुधैव कुटुंबकम” ना सिर्फ़ भारत के बल्कि समूचे विश्व के लिए विरासत वाक्य हैं,लाइब्रेरी वाला के संचालक प्रशांत तिवारी ने “नागरिकों के कर्तव्य” विषय पर बोलते हुए कहा कि कोई भी देश जबतक केवल मौलिक अधिकारों की बात करेगा और मौलिक कर्तव्यों की अवहेलना करेगा वो विकसित देशों की पंक्ति में नही खड़ा हो पाएगा इसलिए इस पंचप्रण के अमूल सिद्धांत को जन जन के लिए प्रेरणा बनाना होगा।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सौम्य वत्सल मिश्र, डॉ0 विनय तिवारी, डॉ0 अजय मिश्र, देवव्रत पाण्डेय, सुरज गुप्ता, दिव्यांशु तिवारी, रवि सिंह बघेल, विपुल पांडेय, अभिषेक कुशवाहा, अतुल मिश्र, हिमांशु तिवारी, अभिषेक चौबे, राकेश यादव, विशाल शाहू गुप्ता, अंकित कुमार गोलू, रवि सिंह बघेल, ऋषभ मिश्र सहित 300 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."