इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर,देवरिया। महांदहा से भटनी जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर आकृष्ट नही हो रहा है। सड़क में गड्ढे बने हैं या गड्ढे में सड़क। कहना बड़ा कठिन है।
सिंसवा पाण्डेय गांव के बीच से निकलने वाली इस सड़क के बीच में इतने गड्ढे बन गए हैं कि राहगीरों का चलना टेढ़ी खीर बन गई है। हल्की बरसात में भी इस सड़क पर घुटने भर पानी भर जाता है।
इसके निर्माण की मांग को लेकर विधानसभा सलेमपुर की समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव रंजना भारती के नेतृत्व में आज सपा कार्यकर्ताओं में इस सड़क पर लगे पानी में धान के पौधे लगाकर जनप्रतिनिधियों के लिए खुलेआम व्यंग्य किया।
सपा नेत्री रंजना भारती ने कहा कि क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधियों को अपनी सुविधा मुहैया कराने के लिए चुनती है लेकिन इनकी उदासीनता के चलते क्षेत्र की जनता दुर्दशा झेलने को मजबूर है।इस सड़क पर राहगीरों के साथ साथ ग्रामीणों का चलना बद से बदतर हो गया है लेकिन शासन प्रशासन में बैठे लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता।
सपा नेत्री रंजना भारती के साथ प्रधान रामनारायण यादव,आलोक प्रताप यादव, नागेंद्र पासवान, निलेश कुमार यादव, डॉ सत्येंद्र यादव, आकाश सिंह, बबलू यादव, कृपाशंकर यादव, मिथिलेश यादव, प्रमोद गौतम,प्रदीप यादव,योगेश यादव, हरेराम यादव, सरफराज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."