Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 3:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लापता बेटी की तलाश में पुलिस कप्तान से मिले ग्रामीण, की कार्यवाही की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

61 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

टोंक. उनियारा उपखंड के उखलाना ग्राम निवासी वीर सिंह ने अपनी विवाहित बेटी के लापता होने पर पुलिस कप्तान से उसकी बरामदगी की मांग है.

ग्रामीणों के साथ पुलिस कप्तान को दिए प्रार्थना पत्र में वीर सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री निरमा आयु 25 वर्ष से उसके पति हस्तीराम ने 7.8.2023 को शराब पीकर मारपीट की थी. जिसकी सूचना उसे निरमा ने फोन के द्वारा दी थी. इस पर जब वो अपने परिवारजनों के साथ उसके ससुराल बोरदा पहुंचा तो उन्हें वो वहां नहीं मिली पूछने पर ससुराल पक्ष द्वारा चारा लेने जाना और उसके पति का भी टोंक जाना बताया. मेरे और परिवारजनों के द्वारा गांव और संभावित स्थानों पर तलाश की गई और अंत में परेशान हो कर मेहंदवास थाने में 8.8.2023 को उक्त संबंध में रिपोर्ट दी आज दो दिन बाद भी उसका पता नही लग पाया है मुझे आशंका है कि मेरी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने उसकी लाश को भी खुर्द बुर्द कर दिया है.

उनके साथ आए उखलाना ग्रामवाशियो और सरपंच सरोज मीना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि हमारे गांव की बेटी का जल्दी पता नही लगाया गया तो हमे मजबूरन आंदोलनात्मक तरीको का सहारा लेना पड़ेगा.

प्रार्थना पत्र देते समय पंचायत समिति सदस्य फोरु लाल मीणा पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष मुनीम मीना ,समाज सेवी भवानी मीना सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद थे.इधर इस घटना से निरमा के पीहर उखलाना, सहितअलीगढ़ , बिलोता, बामनिया, नवाबपुरा सहित आसपास के गावों के लोगो में भी आक्रोश व्याप्त है.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़