Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

ईको गार्डन मामला पहुचा जिला अधिकारी के दरबार में

40 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। जनपद के नरैनी तहसील क्षेत्र ग्राम उदई पुरवा का पूरा मामला है जंहा पर सूवे के एक कद्दावर मंत्री के नाम का सहारा लेकर दीपक गुप्ता पुत्र मथुरा प्रसाद गुप्ता निवासी एल/11 गंगा बिहार के डी ए कालोनी जाजमऊ हरजिंदर नगर कानपुर द्वारा ग्राम उदईपुरवा में गाटा संख्या 354 जो कि आबादी में दर्ज है जिसे राम अधीन विश्वकर्मा निवासी ग्राम उदईपुरवा द्वारा भूमि स्वामी नहीं होते हुए भी आबादी की उक्त जमीन प्रशासन को गुमराह कर अवैध तरीके से रजिस्ट्री कराकर हथिया ली। उसी हथियाई जमीन पर दंबगई के साथ “गुल मोहर इको विलेज रिसोर्ट” का निर्माण कर लिया। इसी रिसोर्ट की आड़ में अपने कार्य का विस्तारीकरण करने का बहाना कर ग्राम सभा की खाली पडी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे करना, ग्राम सभा की खाद गढ्ढों के नाम पर आवंटित भूमि पर नोटिस बोर्ड लगाकर ग्रामवासियों को एक मंत्री का खास बताते हुए उन जमीनों पर अपना हक जमाना आदि जैसे कार्य करना जारी कर दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह रिसोर्ट मे अराजक तत्वों को बैठाता है जो शराब पीकर हंगामा करते हैं। और भी कई आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी बांदा को आधा दर्जन ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र देते हुए जाच कर कायवाही किए जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए कहा की गार्डन में अभी से ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। जिस दिन दीपक गुप्ता आता है उस रात को पूरी रात जनपद के जिम्मेदार अधिकारी आते है और पूरी रात डीजे बजा कर बे पर्द हो कर नंगा नाच करते है जिसके कारण हम सभी बस्ती वालो का जीना दुस्बार हो जाता है । बच्चो की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हम लोग आज दूसरी बार जिलाधिकारी की चौखट पर न्याय की आस लगा कर आए हैं ।अगर हमारी बात नही सुनी गई तो हम लोग अपना घर मकान छोड़ कर पलायन को मजबूर हो जाएंगे।

न्याय की गुहार लगाने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया की किसानों की जमीन पर बनाया जा रहा है ईको गार्डन जिसमें उसके इस कार्य में मदद कर रहा है स्थानीय प्रशासन किसानों की भूमि पर जबरन बनाया जा रहा है ईको टूरिज्म पार्क। खेत में पानी जाने वाली नाली को भी ठेकेदार ने किया बंद खेतों में पानी न पहुचने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही जिसके चलते किसानों के सामने अपनी जीविका चलाने का संकट उतपन्न हो गया वही विस्तारीकरण के नाम मनमानी तरीके से ठेकेदार ईको टूरिज्म पार्क बना रहा है जिलाधिकारी बांदा ने किसानों को जांच करवा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़