आनंद शर्मा की रिपोर्ट
बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में प्यार, लव और धोखा सी अजीब घटना देखने को मिली। जहां 4 बच्चों की मां पर इश्क का भूत इस कदर चढ़ा कि वह एक 19 साल के युवक से अपना दिल लगा बैठी। बाद में दोनों इश्क में असफल होते दिखे तो, साथ-साथ आत्महत्या करने की ठान ली। इस दौरान दोनों एक ही पेड़ पर दो फंदे लगाकर लटक गए। लेकिन महिला के प्रेमी ने धोखा देते हुए अचानक फंदे से बचकर भाग गया। जबकि उसके प्यार में पागल हुई महिला की फंदे से लटकने से मौत हो गई। इस हैरान कर देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया।
यह हैरान कर देने वाला मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के आगोर गांव से सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां ने एक युवक के इश्क में पडकर हैरान करने वाली वारदात में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव नीचे उतारा और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया । जहां महिला के पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
2 दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी महिला
पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय विवाहिता शनिवार को अचानक घर से लापता हो गई। इसको लेकर परिजनों में हड़कंप मच गया। इस दौरान महिला के पति ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। इस दौरान रविवार देर शाम परिजनों को सूचना मिली कि गांव समीप एक खेजड़ी के पेड़ पर महिला का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा है। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। वही परिजनों की सूचना पर चौहटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
महिला का 1 वर्ष से युवक के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने बताया कि महिला का चौहटन आगौर निवासी 19 वर्षीय युवक वीरमा राम पुत्र सुरता राम भील के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों ने प्रेम प्रसंग में असफल होने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का निर्णय किया। इस दौरान घटना से पहले दोनों एक रात साथ भी रहे। वहीं पुलिस को खेजड़ी के पेड़ पर दो फंदे भी मिले। घटना के बाद पुलिस तत्काल आरोपी प्रेमी युवक के घर पहुचीं और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर घटना के बारे में पूरी पूछताछ करने में जुटी हुई है।
एनवक्त पर धोखा देकर फरार हो गया प्रेमी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि महिला और आरोपी युवक के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों समाज के डर से एक नहीं हो पा रहे थे। इसको लेकर दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई और सुसाइड करने की योजना बनाई। इस दौरान दोनों ने सोमाणीयो की ढाणी गांव के समीप एक खेजड़ी के पेड़ पर चढ़कर कर दो फांसी के फंदे बनाएं। दोनों एक साथ फांसी के फंदे पर भी लटक गए। जिसमें महिला की तो, मौत हो गई। लेकिन युवक ने फंदे से बच कर अपनी जान बचा ली। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। बाद में जब पुलिस युवक को पकड़ने पहुंची तो वह टांके में कूदने जा रहा था। इस पर लोगों ने उसे बचा लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."