Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भैंस को बचाने में पलटी कार ; 6 वर्षीय बालिका हुई घायल 

42 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. राष्ट्रीय राजमार्ग 148D पर समरावता के निकट कार के पलटने से 2 बच्चो सहित ड्राइवर घायल हो गया.

दुर्घटना की सुचना पर पहुंची नगरफोर्ट पुलिस ने घायलों को नैनवा पहुंचाया गया जहां से 6 वर्षीय बालिका मिष्टी को जयपुर रैफर करने की सुचना है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी से जयपुर नबर हुंडई आई20 Rj14SY8356 कार जो की कट्टाबैयोटेक की बताई जा रही है कार के आगे आई भैस को बचाने के प्रयास में पलट गई 11 वर्षीय सम्यक और चालक के घायल होने का भी समाचार है।पुलिस मामले की जांच कर रही है.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़