Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

माफिया का खजाना…देखकर हिल जाएंगे आप…खजाना खतम होने का नाम ही नहीं ले रहा….

46 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

एक कहावत है कि कुबेर का खजानामाफिया का खजाना…देखकर हिल जाएंगे आप…खजाना खतम होने का नाम ही नहीं ले रहा…. कभी खत्म नहीं होता। कुबेर का खजाना वाली ये कहावत तो सिर्फ किताबों तक ही सीमित है, लेकिन एक शख्स है जो इस कहावत को सच साबित करता है।

उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed)। अतीक अहमद की मौत हो चुकी है। उससे पहले भी वो कई सालों से जेल में बंद था, लेकिन उसका छुपा खजाना लगातार सामने आ रहा था।

कुबेर के खजाने से भी बड़ा अतीक अहमद का खजाना

तीस साल में अतीक अहमद ने अपने काले धंधे से इतनी दौलत बंटोर ली कि पुलिस उस दौलत को जब्त करते-करते थक चुकी है, लेकिन वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। दो दिन पहले अतीक की 12 करोड़ रुपये की एक और संपत्ति को जब्त किया गया है। अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद इस बेनामी संपत्ति के बारे में खबर मिली थी और फिर पुलिस ने इस संपत्ति को जब्त किया। ऐसी और भी न जाने कितनी बेनामी प्रॉपर्टी और पुलिस को मिलेंगी।

अब तक साढे तीन अरब की संपत्ति हुई है जब्त

राजनीति की आड़ में सालों तक अतीक इस खजाने को दबाए और छुपाए बैठा था। राजनीतिक आकाओं का सिर पर हाथ होने की वजह से उससे कोई सवाल नहीं हो रहे थे, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद अतीक की काली कमाई और काले धंधों से जमा की गई उसकी दौलत की तलाशी शुरू हुई ।

पिछले कुछ समय में अब तक अतीक अहमद की साढ़े तीन अरब रुपये की चल अचल संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। झूंसी, चकिया, लखनऊ, कसारी-मसारी, झलवा, कौशांबी और सिविल लाइन्स में इस माफिया ने ये सारी प्रॉपर्टी खरीदी हुई थीं।

वकीलों से मिल रही है अतीक की दौलत की जानकारी

गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया की इन सभी बेनामी प्रॉपर्टी को जब्त किया गया और जाहिर सी बात है ये प्रॉपर्टी काली कमाई से खरीदी गईं थी और इसलिए कोई इनके लिए सामने भी नहीं आया। अतीक की मौत के बाद अतीक दोनों वकीलों सौलत खान हनीफ और विजय मिश्रा ने भी माफिया की कई अवैध संपत्तियों की जानकारी दी।

अतीक की दौलत में करोड़ों का सोना-चांदी भी शामिल

अतीक के पास प्रॉपर्टी के अलावा काफी ज्यादा सोना-चांदी और गहने भी मौजूद थे। खुद अतीक ने साल 2017 में 1750 ग्राम सोने और करीब साढ़े तीन किलो चांदी की बात बताई थी। इस सोने चांदी की कीमत ही अब करोड़ों रुपये में हैं। इसके अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता, उसके बेटों, भाई अशरफ, भाई की पत्नी जैनब और दूसरे रिश्तेदारों के नाम पर भी कई प्रॉपर्टी खरीदी गई हैं।

सिर्फ 25 सालों में इकट्ठा की अकूत दौलत

चकिया में गरीबी के दिन बिताने वाले अतीक अहमद ने सिर्फ 35 सालों में कुबेर का खजाना इकट्ठा कर लिया। ऐसा नहीं है कि ये खजाना अब पूरा सामने आ चुका है। पुलिस के मुताबिक अभी भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इसकी संपत्ति मौजूद है। अतीक के वकीलों और रिश्तेदारों से इस सिलसिले में लगातार पूछताछ हो रही है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन महीनों से फरार है। ये माना जा रहा है कि शाइस्ता के गिरफ्तार होने के बाद भी कई और संपत्तियों का खुलासा होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़