Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्लॉट से लेकर चेक और बेशकीमती तोहफों के साथ भारत की “अंजू” का “इस्लाम” में हुआ स्वागत 

41 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट 

भारत से पाकिस्तान गई अंजू लगातार यह दावा कर रही है कि उसने इस्लाम कबूल नहीं किया है और न ही नसरुल्लाह से उसका निकाह हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया और खबरों में जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि अंजू को पाकिस्तान के एक जाने-माने बिजनेसमैन ने एक प्लॉट गिफ्ट कर दिया है जिसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अंजू को इस्लामाबाद के व्यवसायी और पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने 10 मरला का प्लॉट, 50 हजार का चेक और अन्य तोहफे दिए।’

वीडियो में अब्बासी ने कहा कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और नसरुल्लाह से शादी कर ली है इसलिए हम उसका स्वागत कर रहे हैं। मोहसिन खान अब्बासी ने कहा, ‘ये जो अंजू नाम की लड़की है, जो हिंदुस्तान से यहां आई है और अपना इस्लामिक नाम फातिमा रखा है… एक लड़की जो दूसरे मुल्क से सफर करके आती है, यहां आकर इस्लाम कबूल करती है… हम इस खुशी के साथ उनको मुबारकबाद देने और इस्लाम में उसका वेलकम करने के लिए यहां आए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जब कोई दूसरे देश जाता है तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या घर की होती हैं। चूंकि पाक सिटी हमारा प्रोजेक्ट है इसलिए हमने इन्हें एक 10 मरला का प्लॉट दिया।’ अब्बासी ने आगे कहा, ‘इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे तोहफे हैं, जैसे- एक चेक है, ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि हम इनकी पूरी मदद करना चाहते हैं ताकि इनको यह एहसास न हो कि इस्लाम कबूल करने के बाद उन्हें कोई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वह पाकिस्तान को अपना घर समझें, यह हमारी एक छोटी सी कोशिश थी जिसके लिए हम यहां आए।’

मुश्किल है अंजू की घर वापसी

ट्विटर पर शेयर वीडियो में अंजू और नसरुल्लाह पाकिस्तानी बिजनेसमैन से प्लॉट के कागजात और चेक लेते हुए नजर आ रहे हैं। शुरुआत में अंजू कुछ ही दिनों में भारत लौटने की बात कह रही थी लेकिन अब इस पर भी संदेह हो रहा है। अब अंजू का कहना है कि भारत में उसकी सुरक्षा को खतरा है। उसने कहा, ‘भारत में मेरे लिए अब कुछ नहीं बचा है। न मेरे रिश्तेदार मुझे अपनाएंगे, न ही मेरे बच्चे, ऐसे में भारत में मेरी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़