दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) शनिवार को गोंडा (Gonda News) में आयोजित एक कार्यक्रम में भावुक हो गए। उनके आंसू बह निकले। बाद में उन्होंने एक कविता के जरिए अपने भाषण की शुरुआत की। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे हुए हैं। महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली की एक कोर्ट में केस चल रहा है।
शनिवार को गोंडा के तरबगंज के विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में बृजभूषण प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा ले रहे थे। मंच पर मौजूद एक संत के गाना गाने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह की आंखों से आंसू बहने लगे। संत जनता को संबोधित करते हुए कह रहे थे, आप क्यों चिंता करते हैं, नेता जी तो हैं।’ इसके बाद उन्होंने गाया, क्यों उदासी की तस्वीर बनकर पडे़, गम उठाने के लिए नेताजी खडे़। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर अपनी आंखें पोंछते नजर आए। उन्हें रोते देख उनका पौत्र बगल में आकर बैठ गया।
इसके बाद बीजेपी सांसद ने मंच से विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने एक कविता से की। उन्होंने कहा, जिसने मरना सीख लिया जीने का अधिकार उसी को…। इसके बाद उन्होंने अयोध्या आंदोलन में हिस्सेदारी के आधार पर गोंडा का महत्व बताया।
मीडिया ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ धाम को लेकर किये गए ट्वीट पर उनसे सवाल पूछा। इस पर सांसद बृज भूषण शरण सिंह बोले, हम इतने विद्वान नहीं कि सबके ट्वीट का जवाब दें और वो भी स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगों के ट्वीट पर।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी क्षेत्रीय दलों के गोद में जाकर बैठ गए। विपक्षी दलों के गठबंधन पर उन्होंने कहा, I.N.D.I.A. को भी जानते हैं, इंडियन मुजाहिदीन को भी जानते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."