Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

आर्थिक एवं सामाजिक सत्यापन सर्वे करने गए दो शिक्षकों पर आदतन बदमाश ने किया मारपीट, एफ आई आर दर्ज

37 पाठकों ने अब तक पढा

 अमित खुटें की रिपोर्ट 

मस्तूरी। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार आर्थिक एवं सामाजिक सत्यापन सर्वे का काम प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदौरा में आर्थिक एवं सामाजिक सत्यापन सर्वे के लिए ग्राम पंचायत बेलटुकरी के माध्यमिक शाला के शिक्षक हरिराम यादव एवं संगीत कुमार भारद्वाज, रोजगार सहायक के पिता नारायण राठौर के साथ ग्राम पंचायत भदौरा में सर्वे का कार्य कर रहे थे । दोपहर 3: बजे के बीच वहां पर राजेंद्र शर्मा नाम का गांव के ही आदतन बदमाश व्यक्ति अपने घर के पास सर्वे कर रहे शिक्षकों को गलत जानकारी भर रहे हो कहकर गाली गलौज में उतर गया जिसे शिक्षकों द्वारा मना करने पर गाली गलौज के साथ-साथ राजेंद्र शर्मा हाथापाई में उतर गया और दोनों ही शिक्षक के कालर पकड़कर मारपीट चालू कर दिया जिसके कारण उनके चेहरे एवं मुंह पर चोट आई है,जिस कारण वे लहूलुहान हो गया।

राजेंद्र शर्मा लड़ाई को और बढ़ाते हुए अपने घर में घुसकर घर से मारने के लिए लोहे का रॉड निकालकर दोनों शिक्षकों को मारने के लिए दौड़ाया भी जिससे उन्होंने अपनी जान बचाते हुए वहां से भागते हुए मस्तूरी जनपद पहुंचे। जहां उन्होंने मस्तूरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरें को आपबीती बताई। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए जनपद सीईओ ने हमलावर पर उचित करवाई करने के लिए गांव के सरपंच एवं कोटवार को तुरंत बुलवाकर मस्तूरी थाना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भेजा। 

प्रार्थीयों की रिपोर्ट पर भदौरा निवासी राजेंद्र शर्मा के ऊपर धारा 294, 186, 353, 332, सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शासकीय कर्मचारियों पर मारपीट करने के आरोप पर राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़