दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गोंडा के दीनपुरवा रामापुर के रहने वाले अरशद को हिरासत में लिया गया है।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर संदिग्ध जासूस को हिरासत में लिया गया। अशरद फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था। उसके बारे में एटीएस को पहले से भनक लगी। अरशद उर्फ मुकीम को लेकर कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाला अरशद खुद लखनऊ आया था। वहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि एटीएस की टीम ने उसे महाराष्ट्र के पुणे से हिरासत में लिया। हालांकि, एजेंसी की ओर से इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीनपुरवा रामापुर गांव के रहने वाले अरशद को लेकर कई प्रकार की चर्चा चल रही है। गांव में दावा किया जा रहा है कि वह खुद सरेंडर करने आया था। अरशद पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस से पूछताछ के दौरान अरशद का नाम सामने आया है। अरशद भी उसी के गांव का रहने वाला है। वह पुणे में नौकरी करता है। अरशद भी उसके संपर्क में था। जरूरी सूचनाएं वह रईस तक पहुंचाता था। अरशद से पूछताछ में यूपी एटीएस जासूसी के जाल के बारे में पूरी जानकारी ले सकता है।
रईस से चल रही है पूछताछ
आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। उसे कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। यूपी एटीएस गुरुवार को रईस को उसके गांव दीनपुरवा रामापुर लेकर गई। वहां उसके माता-पिता और परिवार के लोगों के सामने पूछताछ की गई। करीब सवा घंटे तक एटीएस टीम गांव में रही। इस दौरान एटीएस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगने का दावा किया जा रहा है। पूछताछ के बाद एटीएस टीम रईस के कपड़े और कागजात लेकर लखनऊ चली गई।
यूपी एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है। रईस से पहले देशविरोधी गतिविधियों में शामिल दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जम्मू कश्मीर के रिजवान खान और गोंडा के सद्दाम शेख की गिरफ्तारी के बाद से लगातार कार्रवाई ही जा रही है। सद्दाम कर्नाटक के ढाबसपेट में ड्राइवर का काम करता था।
गोंडा के पठानपुरवा निवासी पर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी का आरोप लगा है। (प्रदर्शित चित्र सांकेतिक है)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."