Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पैतृक भू-संपत्ति विवाद के संबंधित वायरल वीडियो को राजस्व अधिकारी ने भ्रामक बताया

14 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बताया है कि उक्त वीडियो में जयदेवी तिवारी, निवासी ग्राम कपरवार नौका टोला, थाना बरहज द्वारा लगाए गए आरोप पूर्णतया तथ्यहीन, निराधार एवं भ्रामक हैं।

जयदेवी तिवारी एवं उनके परिजनों के मध्य देवरिया रामनाथ में आराजी नंबर 165, रकबा 0.113 हेक्टेयर पैतृक भू-संपत्ति को लेकर विवाद है, जिसके समाधान के लिए 11 जुलाई को नायब तहसीलदार सदर एवं 25 जुलाई को एसडीएम सदर द्वारा प्रयास किया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वयं उनके द्वारा 20 जुलाई को मौके का निरीक्षण कर आम सहमति एवं बातचीत के माध्यम से भूमि विवाद का समाधान करने का प्रयास किया गया, किंतु, पक्षकारों में सहमति नहीं बन सकी। जिला प्रशासन द्वारा बातचीत के माध्यम से पारिवारिक भू-संपत्ति विवाद के समाधान के लिए यथोचित प्रयास किया गया है।

मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि उक्त आराजी भूमिधरी सहखातेदारी की भूमि से संबंधित है एवं आबादी क्षेत्र में स्थित है, जिस पर आवेदिका के चाचा काबिज हैं अतः आवेदिका को अवगत करा दिया गया है कि प्रकरण में नियमानुसार न्यायालय में वाद दाखिल कर अनुतोष प्राप्त करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़