Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

होटल में खाना खाया, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया वर्दी का रौब ; पुलिसिया दबंगई की हैरान करने वाली खबर

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

‘बटर चिकन लाओ, पनीर मलाई टिक्का और 5 बटर नान भी लेकर आना और हां खाने के बाद मीठे में गुलाब जामुन और रबड़ी भी। लेट मत करना समझे, जल्दी लाओ’… 

वेटर को खाने को ऑर्डर तो दे दिया। अब बारी आई बिल चुकाने की तो बस दिखा दी धौंस, पुलिस की वर्दी का रौब और डंडे का डर। होटल वाले नहीं माने तो कर दी कुटाई। रेस्टोरेंट का बढ़िया खाना चाहिए लेकिन बिल नहीं पे करना, क्योंकि ये पुलिस में हैं। ये कहानी किसी एक पुलिसवाले की नहीं बल्कि पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए जहां पुलिसवाले वर्दी पहनकर दिखा रहे हैं अपनी दबंगई।

टोंक, राजस्थान: बिल मांगा तो कर दी कुटाई

राम दयाल खटीक राजस्थान के केकड़ी जिले में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। वो अक्सर खुद भी रेस्टोरेंट में ही होते हैं। बुधवार को रात के वक्त उनके रेस्टोरेंट में पुलिसवाले मुकेश शर्मा और राजेश पहुंचते हैं। खाने का ऑर्डर करते हैं। वेटर खाना सर्व करता है। दोनों पुलिस कांस्टेबल जमकर खाते हैं और फिर हाथ धोकर वहां से निकलने लगते हैं। रामदयाल के मुताबिक वो बिल के लिए इन दोनों पुलिसवालों के पास पहुंचते हैं। खाने का बिल आया था 640 रुपये, लेकिन ये दोनों कॉन्सटेबल इस बात पर इतना गुस्सा हो जाते हैं कि होटल के मालिक की वहीं पिटाई शुरू कर देते हैं। बड़ी मुश्किल से आसपास के लोग उन्हें बचाते हैं। रामदयाल ने इन दोनों पुलिसवालों के खिलाफ अब मामला दर्ज करवाया है।

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: अधिकारियों के नाम पर फ्री खाना

बिजनौर के नूरपुर इलाके में 5 पुलिसकर्मियों ने एक होटल से रोज फ्री खाना पैक करवाने की आदत बना ली थी। ये पांचों सिपाही अक्सर होटल आकर होटल मालिक को धमकाते और बड़े अधिकारियों के नाम पर होटल से काफी सारा खाना पैक करवाकर ले जाते। कई दिनों तक तो होटल मालिक इनके डर से इन्हें फ्री खाना देता रहा, लेकिन बाद वो इतना परेशान हो गया कि उसने इनके खिलाफ आगे शिकायत दर्ज करवा दी। बाद में इन पांचों को लाइन हाजिर किया गया और केस की जांच होने लगी।

रोहतक, हरियाणा: होटल मालिक को पैसा न देने पर पीटा

पिछले महीने यहां भी पुलिस की धौंस दिखाने का मामला सामने आया। रोबिन नांदेल जींद रोड पर अपना एक रेस्टोरेंट चलाते हैं। कुछ दिन पहले इनके रेस्टोरेंट में गोकर्ण चौकी के दो पुलिसकर्मी पहुंचे। ये दोनों सीधा होटल के रिसेप्शन में गए और रिसेप्शनिस्ट से सवाल-जवाब करने लगे। इसके बाद इन पुलिस वालों के साथ एक और शख्स आया था वो होटल के रजिस्टर चेक करने लगा और कहा कि इसमें तो घपला है। इसके बाद पुलिस वाले उन्हें बाहर ले गए और पिटाई शुरू कर दी। पुलिसवालों ने कहां कि अगर खर्चा पानी नहीं दोगे तो जेल में डाल देंगे। होटल मालिक के मुताबिक वर्दी की ऐंठ दिखाकर ये पुलिस वाले होटल से हर महीने 20 हजार रुपये मांग रहे थे।

पुलिस की धौंस दिखाकर फायदा उठाना बेहद गलत

अक्सर कई जगह से इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जो बेहद हैरान करने वाली होती है। पुलिस की वर्दी लोगों की सुविधा के लिए होती है, लोगों की मदद के लिए होती है और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होती है। पुलिस बखूबी अपने काम को निभाती भी है, लेकिन इस तरह के मामले जब सामने आते हैं तो बेहद शर्मनाक होते हैं और कुछ लोगों की वजह से पूरी पुलिस बदनाम होती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़