37 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
ककोड़. टोंक से सवाई माधोपुर की ओर जा रहा ट्रेलर एनएच 116 रूपवास मोड़ में पास पलट गया .
ककोड़ चौकी पुलिस कांस्टेबल फैज मो. ने बताया कि उन्हें 2.30 बजे करीब यह सूचना पंजाब नंबर का ट्रेलर PB65J9155 जो की टोंक की ओर से सवाई माधोपुर की ओर जा रहा था रूपवास मोड़ पर पलट गया है.इस पर में मौके पर पहुंचा जहां ड्राइवर केबिन और बॉडी के बीच फसा हुवा मिला जिसे ग्रामवासियों और जेसीबी की सहायता से निकाल कर एंबुलेंस से सहादत अस्पताल टोंक उपचार के लिए भेजा गया.
प्रथमदृष्ट्या दुर्घटना चालक गजेंद्र सिंह पुत्र अजय सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सीजोर चंडीगढ़ को नींद का झोंका आने से होना नजर आ रही है.ट्रेलर में सवार खलासी सोनू पुत्र रामसरा को भी चोट आई हैं.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 34