इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम रुद्रपुर विपिन द्विवेदी ने पचलड़ी ग्राम में रास्ते के विवाद का समाधान करा दिया है।
पचलड़ी ग्राम निवासी कौशल्या देवी पत्नी राजेंद्र गोंड़ ने ग्राम सभा भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण के संबन्ध में शिकायत की थी, जिस पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने मौके का निरीक्षण कर सभी सम्बंधित पक्षों की सहमति से समस्या का समाधान करा दिया।
उप जिलाधिकारी रुद्रपुर ने बताया भूमि राजस्व अभिलेख में नवीन परती भूमि के नाम से अंकित है, जिसमें काफी समय पूर्व से ग्राम वासियों के आने जाने हेतु रास्ता निर्मित है।
बरसात के दृष्टिगत ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद किसी अन्य ग्रामवासी ने कोई आपत्ति नहीं की। सभी संबंधित पक्षों के आम सहमति से विवाद का समाधान करा दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."