Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाटपार रानी विधानसभा के चयनित 36 युवक एवं महिला मंगल दलों को वितरण किया खेलकूद प्रोत्साहन सामग्री

34 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, बनकटा ब्लॉक के छपिया बघेल ग्राम(पिपरा उत्तर पट्टी ग्राम पंचायत) के अमृत सरोवर पर युवा कल्याण विभाग के द्वारा सत्र 2022-23 में भाटपार रानी विधानसभा के चयनित 36 युवक एवं महिला मंगल दलों को खेलकुद प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाटपाररानी विधायक सभा कुंवर द्वारा उपस्थित सभी युवक एवं मंगल दलों को खेलकूद सामग्री प्रदान किया गया। भाटपाररानी विधायक ने मंगल दलों को ग्राम पंचायत स्तर पर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया जिससे की देवरिया खेल के क्षेत्र में प्रदेश,देश और फिर विश्व पटल पर भारत को प्रतिनिधित्व करे।

जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय ने विधायक सभा कुंवर का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मंगल दलों को प्राप्त खेल सामग्री का प्रयोग ग्रामीण स्तर पर मनरेगा द्वारा बन रहे खेल मैदानों में विभिन्न खेलों का आयोजन और संचालन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में चयनित प्रति मंगल दल को 5 वॉलीबॉल, 5 फुटबॉल, 1 नेट,1 एयर पंप और युवक मंगल दल हेतु 1 फिटनेस ट्यूब तथा महिला मंगल हेतु 3 स्किपिंग रोप खेल प्रोत्साहन सामग्री के रूप में वितरित किया जा रहा है। मंगल दलों का गठन प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जाता है। इन मंगल दलों द्वारा ग्राम में स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण ,नशामुक्ति, रक्तदान,जल संरक्षण इत्यादि से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते है।

इस अवसर पर बनकटा ब्लॉक प्रमुख वृंदा कुशवाहा,लार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बनकटा,भाटपार रानी रौशन कुमार और संतोष कुमार उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़