Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विकासखण्ड स्तरीय स्वस्थ पंचायत जन संवाद कार्यक्रम सत्कार भवन मस्तूरी मे आयोजित किया गया 

18 पाठकों ने अब तक पढा

अमित खुटें की रिपोर्ट 

मस्तूरी। विकासखण्ड स्तरीय स्वस्थ पंचायत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन सत्कार भवन मस्तूरी मे आयोजित किया गया। आस पास से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं मितानिनो की उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, जनपद सभापति दमोदर कांत, मंडी अध्यक्ष शंकर यादव, भरत खांणडेकर अध्यक्ष सरपंच सघ, संतोष मिश्रा विधायक प्रतिनिधि के द्बारा भारत माता की तैलचित्र मे दीपप्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। 

जिला समन्वयक श्रीमती गीता बंजारे ने राजकीय गीत की प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉक्टर बांधी ने अपने उदबोधन मे स्वस्थ पंचायत कैसा हो इस पर विस्तृत चर्चा हो और मितानिनो को अपने पंचायतों को स्वस्थ पंचायत बनाने में अहम भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने मितानिन भवन बनाने शासन प्रसासन से जमीन की मांग की और राशि की स्वयं जिम्मेदारी ली।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया राजेश्वर भार्गव व दामोदर कांत ने मितानिनो का 2200 मानदेय राशि दिये जाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया व मितानिनो को अपने पारा की अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने की बात कही। सभी मितानिनो को बधाई व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में खाद्यान्न विभाग की 52 आवेदन गैस की राशि कम करने सबंधी 68 आवेदन मध्यान्ह भोजन में अंडा देने संबंधी 51 आवेदन आंगनबाड़ी भवन मांग 3 आवेदन पेंशन योजना की 35 आवेदन स्वास्थ्य विभाग की 11 आवेदन सम्मेलन में आये।

कार्यक्रम में सुभाष टंडन, लखन टंडन ,संतोष मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विजय अंचल, यदुराम साहू, राजू श्रीवास, एस.पी.एस.तखतपुर सुनीता मधुकर, सरोज यादव ,मधुलता पाटनवार ,कौशिल्या साहू, गौरी यादव, बृहस्पति, सुनीता उपाध्याय, बहोरन खरे, रेखाराज, अंजू राय, चन्द्रभागा खुंटे ,सुशीला राय, भौरानंद साहू, सावित्री कुरेँ ,शिवकुमारी साहू ,हरिशंकर श्रीवास, उमेश मरावी, एवाराम साहू, एवं सभी मितानिन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण पटेल एस.पी.एस.व आभार प्रदर्शन हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़