अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी । जिला कार्यालय के निर्देशानुसार सामाजिक एवम आर्थिक सर्वे 2023 हेतु ब्लाक स्तरीय सुपरवाइजरो का बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जनपद सभा कक्ष मस्तूरी में शनिवार को रखा गया।
ब्लाक नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी कुमार सिंह लहरे द्वारा सर्वे से सम्बंधित सत्यापन कार्य के संबंध में सर्वे प्रपत्र, ग्रामवार सूची प्रपत्र, जानकारी स्लीप के ,सर्वे से सम्बंधित ऑफ़लाइन और ऑनलाइन सत्यापन कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रगणक, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी के सहयोग और टीम भावना से कार्य करते हुए उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार दिनाँक 24जुलाई से 31जुलाई तक सर्वे से सम्बंधित सत्यापन कार्य को पूर्ण करने की बात कही गई। विस्तृत दिशा निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यशाला में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी और सर्वे कार्य सहायक नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज ने सत्यापन कार्य के दौरान कार्ययोजना की रीपोर्टिंग और टीम भावना से कार्य करते हुए समयावधि में पूर्ण करते हुए बेहतर कार्य करने की बात कही इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्राचार्य राजेश तिवारी, पार्थ सारथी भट्टाचार्य ,डीओ मिथलेश देवांगन ने टेक्निकल चीजो के बारे में जानकारी देते हुए सत्यापन के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
समस्त प्रगणकों का प्रशिक्षण 23/7/2023को दो पाली में आयोजित होने की जानकारी देते हुए समस्त सुपरवाइजरों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सभी शैक्षिक समन्वयक सह सुपरवाइजर उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."