Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 10:23 pm

सिविल एयरपोर्ट रोङ पाबूपुरा जोधपुर के सामुदायिक भवन में महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हुआ 

79 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह

जोधपुर।  वार्ड नं• 70 (दक्षिण) सिविल एयरपोर्ट रोङ पाबूपुरा जोधपुर के सामुदायिक भवन में महंगाई राहत केम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं एक दिव्यांग को व्हीलचेयर प्रदान की गई। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर ( उत्तर ) के अध्यक्ष सलीम खान, हेमन्त शर्मा, अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जोधपुर, उदय मंदिर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल हटवाल, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं- 70 ( दक्षिण ) किरणकुमारी नायक, र्सोशल मीडिया प्रभारी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर ( दक्षिण ) के श्री विनयकुमार आर्य, उदय मन्दिर ब्लाक के महासचिव भंवर लाल चौहान व प्रमोद लोहरा, प्रवक्ता सोनपाल आर्य, भंवरलाल आर्य, महासचिव सोशल मीडिया एण्ड डिजिटल प्लेटफार्म डिपार्टमेंट कांग्रेस जोधपुर, स्थानीय महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सजना देवी, वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता सर्व मूलचन्द चौहान, धनराज नायक, अम्बालाल बींवाल, रोशनलाल जी आर्य, बंशीलाल गोयल, मोतीराम जी गोयल, प्रहलाद गोयल, प्रिन्सिपल पाबूपुरा स्कूल, शंकरलाल गोयल, शंकर जेदिया तथा अनेक स्थानीय गणमान्य लोगो की उपस्थित रही।

इस अवसर पर शिविर प्रभारी गोपाल जी परिहार उपायुक्त दक्षिण ने दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को छङी वितरण करवाने के संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान किए। इस मंहगाई राहत केम्प में बिजली बिल में छूट हेतु 55 रजिस्ट्रेशन किए गए। कार्यक्रम के आरम्भ में बाहर से पधारे अधिकारियो और कांग्रेस के पदाधिकारियो का वार्ड की ओर से साफा एंव माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें