Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 2:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीमा हैदर ; संदिग्ध सुरक्षा में बड़ी चूक है…पाकिस्तानी जासूस या सरहद पार की मोहब्बत पर उठ रहे सवाल

40 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी और सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

नोए़डा: शहर से करीब 50 किमी की दूरी स्थित रबूपुरा कस्बा इन दिनों सुर्खियों में है। कारण पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से यहां पहुंची एक महिला है, जो यहां रहने वाले युवक सचिन मीणा से पबजी गेम खेलने के दौरान संपर्क में आकर प्यार होने का दावा करती हैं। भले ही सीमा हैदर नाम की इस महिला का पति बच्चों सहित पाकिस्तान उन्हें लौटाने की मांग कर रहा हो, लेकिन कस्बे में रहने वाले लोगों को उसके यहां रहने से कोई आपत्ति नहीं है। जमानत मिलने के बाद बीते शनिवार से महिला कस्बे में सचिन के पैतृक घर में परिवार समेत रह रही है। गिरफ्तारी के समय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों और एटीएस ने पूछताछ की थी। बावजूद इसके अब भी कई सवाल ऐसे उठ रहे हैं, जो महिला को संदेह के दायरे में खड़ा कर रहे हैं।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली 27 साल की सीमा हैदर ने बताया कि वह पांचवीं तक पढ़ी है। अभी उसे भारत आए हुए महज चंद दिन ही हुई हैं, लेकिन सीमा जिस अंदाज में बात करती हैं, वो सबको चौंका रहा है। उसकी बोली में उर्दू का जरा भी नामोनिशान नहीं मिल रहा। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि महज पांचवीं तक पढ़ी हुई महिला चंद दिनों में भारत आकर इतनी जल्दी अपनी भाषा कैसे भुला सकती है। हालांकि, सीमा का कहना है कि उसने सोशल मीडिया से ही साफ हिंदी बोलना सीखी है। वहीं, सीमा हैदर का चार बच्चों के साथ भारत की सीमा में नेपाल के रास्ते दाखिल होना भी हैरतअंगेज है। पाकिस्तान से दुबई और फिर वहां से नेपाल पहुंचकर उसने बस पकड़ी और भारत की सीमा में अवैध तरीके से दाखिल हो गई और किसी ने उसे रोका तक नहीं। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सीमा का कहना है कि पोखरा से प्राइवेट बस ली। कंडक्टर के दस्तावेज मांगने पर उसने अपना नाम सीमा और पति का नाम सचिन मीणा बताया। साथ ही बच्चों के भी हिंदू नाम और रबूपुरा का पता बताया। इसके बाद कंडक्टर ने उनसे दस्तावेज नहीं मांगे।

पबजी प्रतिबंधित है, फिर कैसे संपर्क हुआ

सीमा हैदर के अनुसार दोनों की मुलाकात पबजी गेम खेलते समय 2020 में हुई थी। गेम खेलते समय दोनों अपनी माइक ऑन करके रखते थे। पहले इस पर दोनों की बात होने लगी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपने फोन नंबर दे दिए। इसके बाद दोनों में वॉट्सऐप पर विडियो कॉल भी होने लगी। भारत में पबजी 2020 में ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल करके इस प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम को अब भी खेला जाता है।

चैट हिस्ट्री डिलीट कर दी

पुलिस ने सीमा हैदर से चार मोबाइल फोन बरामद किए थे। इनमें से किसी भी फोन में उसकी पुरानी चैट हिस्ट्री नहीं मिली। उसका पाकिस्तान वाला फोन और सिम भी टूटा हुआ मिला। इस फोन का डेटा रिकवर करने की कोशिश एजेंसियां कर रही हैं। यह सब भी सीमा पर संदेह पैदा कर रहा है। गिरफ्तारी के समय महिला ने अपने भाई का पाकिस्तानी फौज में होने से इनकार किया था। इसके बाद पाकिस्तान से उसकी बहन का विडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने अपने भाई के पाकिस्तानी फौज में होने की बात कही। अब सीमा भी अपने भाई आसिफ के पाकिस्तानी फौज में होने की बात मान ली है।

इतना परफेक्ट कोई कैसे हो सकता है

पांचवीं तक पढ़ी महिला के पास हर सवाल का जवाब होना भी संदेह पैदा कर रहा है। महिला जो कुछ भी बता रही है उसमें कहीं कोई कमी नहीं है। यहां आते ही चंद दिनों में वह पूरी तरह से भारतीय हिंदू परिवेश में खुद को ढाल लेती है। यह बात कई लोगों के गले नहीं उतर रही है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़