चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मॉनसन पूरी तरह से प्रभावी हो गया है। प्रदेश के हर इलाके में बादलों का असर दिख रहा है। कई इलाकों में बारिश को अलर्ट जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भी कई जिलों में तेज बारिश (UP Weather Updates) को लेकर चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट के चलते बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि इस अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो जगह भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। वहीं गुरुवार यानी आज कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर समेत आसपास के क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा और बलरामपुर जिले में भारी बारिश की आशंका है। श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज और लखनऊ में यलो अलर्ट है इन जिलों में भी आज झमाझम तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं बाराबंकी, अयोध्या, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी समेत आसपास के इलाकों में यलो अलर्ट के चलते भारी बारिश की चेतावनी है।
14 जुलाई को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दोनों क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 15 जुलाई के बीच आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती में भारी बारिश की आंशका है। जिसके चलते इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं में भारी बारिश के आसार हैं।
24 घंटे में 1 मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर
पहाड़ों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का असर गंगा पर दिखने लगा है। मंगलवार से बुधवार के बीच 24 घंटे में कानपुर में गंगा का जलस्तर एक मीटर बढ़ गया। डाउनस्ट्रीम में पानी 111.780 मीटर पर पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि बुधवार को हरिद्वार और नरौरा से काफी पानी छोड़ा गया है। 4-5 दिन में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। कानपुर में गंगा बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं। कानपुर में 3-4 दिन पहले तक गंगा में पानी की कमी दिख रही थी। शहर के बीच में बने सरसैया घाट पर गंगा की धारा में रेत के ऊंचे-ऊंचे टीले दिखने लगे थे। बीते दो दिनों में पानी में तेज बढ़ोतरी हुई। मंगलवार दोपहर बाद बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए। बुधवार शाम 4 बजे हरिद्वार से 1 लाख 66 हजार 868 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा जा रहा था। नरौरा से 1 लाख 877 क्यूसेक और कानपुर बैराज से 1 लाख 6 हजार 424 क्यूसेक पानी डाउनस्ट्रीम में भेजा जा रहा था। कानपुर की अपस्ट्रीम में पानी 113 मीटर और डाउनस्ट्रीम में 111.780 मीटर पर था।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."