अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
अपने प्रेम की तलाश करते हुए सरहद पार पाकिस्तान से भारत पहुंचने वाली सीमा हैदर पूरी तरह से हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं।
वह सचिन मीना और उनके परिवार के साथ रहते हुए काफी खुश हैं। साड़ी एवं लाल पटका पहनने से सीमा को कोई परहेज नहीं है। वह हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को सीख रही हैं। सीमा का कहना है कि सचिन से शादी के बाद वह पूरी तरह से सनातनी हो चुकी हैं। वह चाहती हैं कि उन्हें सीमा हैदर के नाम से नहीं बल्कि सीमा सचिन या सीमा ठकुराइन के नाम से बुलाया जाए।
‘मुझे सीमा सनातनी कहा जाए’
सीमा को करवाचौथ के बारे में पता है
हिंदू धर्म के बारे में सीमा कहना है कि वह धीरे-धीरे इस धर्म को जान जाएंगी। उन्हें नवरात्रि, रक्षाबंधन, करवाचौथ और भैयादूज त्योहारों के बारे में पता है। वह कहती हैं कि हिंदू रीति-रिवाजों के बारे में वह सचिन की मां से जानेंगी और सीखेंगी। सीमा ने कहा कि उन्हें कान्हा जी पसंद हैं और वह उनकी पूजा करती हैं।
'मैं मर जाऊंगी, लेकिन लौटकर पाकिस्तान नहीं जाऊंगी…'
'मुझे कोई बहला-फुसलाकर भारत नहीं लाया है, मैं प्यार की ख़ातिर अपनी मर्ज़ी से यहां आई हूं…'
पाकिस्तान के कराची से भारत के ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा और उनके प्रेमी सचिन क्या-क्या बोले?
वीडियो: अभिनव गोयल और शाहनवाज़ अहमद pic.twitter.com/UZIaeICbdG
— BBC News Hindi (@BBCHindi) July 10, 2023
गुलाम हैदर ने कहा-अभी तलाक नहीं हुआ
सीमा उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब सचिन मीणा के साथ रहती हैं। चार बच्चों की मां सीमा हैदर का दावा है कि वह पाकिस्तान में अपने पति से तलाक लेकर भारत आईं, लेकिन उनके पति गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा अभी भी उनकी पत्नी हैं क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है। लेकिन सीमा सचिन को अपना पति मान रही हैं। इससे मामला थोड़ा पेचीदा हो रहा है। सीमा के शौहर ने कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."