चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊ: पैरा ताइक्वांडो ओपन चैंपियनशिप-जी4-जी-2 में लखनऊ साई की पैरा खिलाड़ी अरुणा तंवर ने शुक्रवार को गोल्ड जीतकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। लखनऊ सेंटर के एनसीओई की अरुणा ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेली जा रही चैंपियनशिप में महिला-47 किलोग्राम भार वर्ग में यह कमाल किया है।
अरुणा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब उनका अगला टारगेट डब्ल्यूटी प्रेसिडेंट कप ओशिनिया (जी2) और ऑस्ट्रेलिया पैरा ओपन 2023 (जी-1) में भारत के लिए मेडल जीतना है। हालांकि एक ड्राइवर की बेटी अरुणा तंवर का पैरा ताइक्वांडो में यहां तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने बताया कि पिता ने उधार रुपयों की व्यवस्था कर ट्रेनिंग के लिए उन्हें यहां भेजा। वहीं, अरुणा तंवर की इस उपलब्धि पर साई लखनऊ सेंटर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने कहा कि अरुणा ने टोक्यो 2020 पैरा ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अंतिम आठ में पहुंचने में कामयाब रही थी। अक्टूबर 2023 में चीन के हांगझू में होने वाले पैरा एशियन गेम्स के लिए भी उनका चयन पहले ही हो चुका है।
ये भी रहीं अरुणा की उपलब्धियां
वर्ष उपलब्धि
2020 टोक्यो पैरालिंपिक में 9वां पायदान
2019 5वीं एशियाई पैरा ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
2019 8वीं विश्व पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
2018 चौथी एशियाई पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
2018 तीसरे डब्ल्यूटी प्रेसिडेंट कप एशियाई क्षेत्र पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
2018 किमुनयोंग इंटरनेशनल पैरा ताइक्वांडो ओपन में गोल्ड जीता
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."