Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हालात ही नहीं संस्कार भी बदल रहे हैं पाकिस्तान के ; बाप ने रचाई बेटी से शादी बनी बाप की चौथी बीवी 

39 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट

पाकिस्तान के एक पिता और बेटी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में बेटी कहती है कि उसने नाम के आधार पर अपने पिता से शादी कर उनकी चौथी पत्नी बन गई। इस वीडियो को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान में कहां का है और इसे कब रिकॉर्ड किया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे वीडियो में Zen TV Blog का वॉटरमार्क आ रहा है। इसे किसी मॉल या एयरपोर्ट के लाउंज में रिकॉर्ड किया लग रहा है। वीडियो में कैमरे के पीछे खड़ी महिला सवाल पूछती है कि… आप चौथी बीबी हैं। आपको पता है कि राबिया अरबी जुबान में अरबउ (कुछ ऐसा ही शब्द) से निकला है और इसका मतलब ही चार है। आप इनकी चौथी बीबी हैं, यह कैसा इत्तेफाक है।

लड़की ने बताया- क्यों बनी चौथी बीबी

इस सवाल के जवाब में लड़की कहती है कि क्योंकि मैंने सुना ये था कि राबिया नाम की लड़कियां होती हैं, वो चौथी बेटियां होती हैं। फिर मैंने सोचा कि चौथी बेटी तो मैं नहीं हूं क्योंकि मैं दूसरे नंबर पर हूं, इसलिए मैंने कहा कि चलो नाम का मतलब ही चौथे पर फिट होना है तो चौथी शादी ही कर लेती हूं। तो मैं चौथी बीबी बन जाती हूं।

सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे लोग

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं। कई यूजर्स ने इस पर आश्चर्य जताया है। पब्लिक नोज नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि इसीलिए वे उन्हें पढ़ाई नहीं करने देते। एक दूसरे यूजर ने इन्हें बेहूदा करार दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़