आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। एक तरफ जहां शिक्षा व्यापार का रूप लेती जा रही है वही ब्लॉक के ककोड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापक अशोक जैन ने अपने निजी खर्च पर बेटियो को दिल्ली की हवाई यात्रा का तोहफा दिया है.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककोड़ के प्राध्यापक अशोक जैन द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए 90% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिल्ली की हवाई यात्रा और दर्शनीय स्थलों के भ्रमण करवाने की घोषणा विद्यालय के वार्षिक उत्सव में की गई थी .विद्यालय की कक्षा 12 में अध्यनरत मनीषा नामा ,फरीन खान और कक्षा 10 की तनीषा मेरुठा ने कठोर परिश्रम कर 91% प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे.
अपने वादे पर खरे उतरते हुए और बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता बड़े इसी दृष्टिकोण से अशोक जैन द्वारा विद्यार्थियों को दिल्ली भ्रमण के लिए लेजाया गया है.
ब्लॉक में अपने खर्चे पर किसी शिक्षक द्वारा बच्चो को हवाई यात्रा करवाने का यह पहला उदाहरण हे.
इससे पहले कैलाश तांबी द्वारा सुथड़ा विद्यालय के प्रिंसिपल के रूप में कार्य करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने पर बच्चो को जयपुर भ्रमण करवाया गया था.
उनके इस नवाचार की उप खंड अधिकारी उनियारा त्रिलोक चंद मीना, डीवाईएसपी रोहित मीना , महिला चेतना मंडल अध्यक्ष निवेदिता शर्मा , बाल अधिकार कार्यकर्ता आनंद शर्मा ,PEEO ककोड़ सीताराम मीना , पूर्व प्रधान सोनम गोलछा ,पूर्व सरपंच हरक चंद गोलछा , सरपंच रामबिलास ,उप प्रधान जगदीश बैरवा, पंचायत समिति सदस्य राजूलाल , लेखक और कवि हंसराज हंस, संदीप जैन , शिक्षाविद प्रभुलाल गुजर(खेलनिया) के द्वारा भी सराहना की गई है.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."