Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बस एक घंटे की बारिश ने कहीं सड़कें तालाब बन गई तो कहीं नालियां बजबजाने लगी

43 पाठकों ने अब तक पढा

आरती शर्मा और सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारी बारिश के बाद जलजमाव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। तेज बारिश के कारण नाले चॉक हो गए। मैनहोल और कैचपिट पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण जलजमाव जैसी स्थिति बन गई। मॉनसून की पहली तेज एक घंटा की बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पानी में तैरता दिखने लगा। नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक और गाजियाबाद में भारी जलजमाव जैसी स्थिति दिख रही है। सड़कों पर पानी बहता दिख रहा है। कई स्थानों पर पानी जमा होने के कारण जाम स्थिति बन गई है। नगर निगम और अथॉरिटी की ओर से गर्मी के मौसम में नालों को साफ कराकर बारिश के दौरान पानी नहीं लगने के दावे किए गए। लेकिन, पहली ही मॉनसूनी बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोलकर रख दी।

नोएडा के सेक्टर 62 में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया। निचले इलाकों में कई स्थानों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया। इस जलजमाव के कारण निचले इलाके के दुकान और मकान तक बारिश का पानी पहुंच गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हरौला में मुख्य रास्ते पर भी जलजमाव

नोएडा के हरौला में मुख्य रास्ते पर भी जलजमाव जैसी स्थिति बन गई। हरौला के मेन रोड के गली नंबर दो में मैनहोल जाम होने के कारण पानी की निकासी तेज गति से नहीं हो सकी। इस कारण जलजमाव हो गया। पानी जमा होने के कारण स्कूल गए बच्चों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

नोएडा की सड़कों पर दिखा जलजमाव वाला नजारा

गाजियाबाद में भी मुख्य सड़क पर जमा हुआ पानी

गाजियाबाद में मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया। दो घंटे की तेज बारिश के बाद मुख्य रास्तों के नाले चॉक हो गए। वहां से पानी निकालने में दिक्कत होने लगी। इस कारण सड़कों पर पानी की धारा बहने लगी। इससे सड़क पर चलने वाले वाहनों और यात्रियों काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह जलजमाव

ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर जलजमाव का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। दो घंटे की बारिश ने अथॉरिटी की मॉनसून तैयारियों की पोल खोल दी। मैनहोल और कैचपिट जाम होने के कारण सड़कों पर जमा होने वाला पानी निकालने में खासी दिक्कत हुई। इससे पानी का स्तर बढ़ने लगा।

नालों के जाम होने ने बढ़ाई परेशानी

नोएडा और गाजियबााद में नालों के जाम होने के कारण पानी निकासी पर संकट खड़ा हुआ। सड़कों के बीच में और किनारे बने हुए मैनहोल और कैचपिट के कारण जलजमाव जैसी स्थिति बनती दिख रही है। सड़क के किनारे में कई स्थानों पर पानी के जाम होने का संकट खड़ा होता दिख रहा है।

ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी 1 सोसाइटी के बेसमेंट तक बारिश का पानी, बना तालाब

ग्रेटर नोएडा में सीवर लाइन के बंद होने से भी जलजमाव जैसी स्थिति बनती दिखी। सीवर लाइन से पानी को तेजी से निकालने के लिए एसटीपी के पंपों को पूरी क्षमता से नहीं चलाए जाने का भी दावा किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर इतनी भारी बारिश की उम्मीद नहीं की गई थी। इस कारण तैयारियां भी उस स्तर की नहीं हो पाई थी।

पंप हाउस में भी भरा बारिश का पानी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन 1 में पंप हाउस तक बारिश का पानी पहुंच गया। एचआईजी अपार्टमेंट के पंप हाउस में पानी भरने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोटर खराब होने की भी सूचना आई है। इससे पानी को तेजी से निकालने में परेशानी खड़ी हो गई।

नोएडा में गुरुवार सुबह से ही काले बादलों का असर देखने को मिला। काले बादलों के कारण शहर में दिन में ही रात की तरह अंधेरा जैसी स्थिति बन गई। नोएडा और गाजियाबाद में मॉनसून की तेज बारिश ने लोगों के समक्ष अब जलजमाव जैसी स्थिति खड़ी कर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़