Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 12:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘अंडे’ देने में हुई देरी तो ‘उबल’ पड़े पुलिसवाले, दुकान में की जमकर तोड़फोड़

25 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

नोएडा। अंडे देने में दुकानदार ने देरी की तो एक दारोगा और सिपाही का धैर्य उबाल मार गया। आरोप है कि दोनों ने अंडा, पराठा और चाय की दुकान पर कहर बरपाया। दुकान पर रखे अंडे फोड़ दिए, काउंटर तोड़ा और चटनी समेत अन्य सामान बिखेर दिया। यह घटना नोएडा सेक्टर-76 की है। फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, दारोगा आवेश मलिक और सिपाही मानवेंद्र को कमिश्नरेट मुख्यालय ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

ओंकार सेक्टर-76 में अंडे और चाय की दुकान लगाते हैं। दुकान पर 5 दिन पहले रात को सोहरखा चौकी में तैनात दरोगा आवेश मलिक और सिपाही मानवेंद्र अंडा लेने गए थे। अंडा देने में दुकानदार ने देरी की, इस पर पुलिसकर्मी भड़क गए। दारोगा आवेश मलिक और मानवेंद्र ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। अंडे की कई ट्रे उठाकर जमीन पर पटक दीं। चटनी समेत अन्य सामान बिखेर दिया। आरोप है कि इस दौरान घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज ओपी सिंह भी मौजूद थे। पुलिसकर्मियों का यह तांडव शुरू होते ही भगदड़ मच गई। दुकान पर जो लोग चाय पी रहे थे वे भाग लिए। इसी दौरान किसी ने पुलिसकर्मियों की दबंगई का वीडियो बना लिया। ये विडियो सीधे पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचने की सूचना है। पुलिसकर्मियों के मौके से चले जाने के बाद टूट-फूट और फैले हुए सामान का फोटो और वीडियो दुकानदार ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों के एक दुकानदार का सामान फेंकने की जानकारी हुई। इसकी तत्काल जांच कराई गई तो सोहरखा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, दारोगा आवेश मलिक और कॉन्स्टेबल मानवेंद्र कुमार का नाम आया। तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय जांच एसीपी-3 को दी गई है। एसीपी-3 सौम्या सिंह ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में और आरोप में जो तथ्य सामने आए हैं उन्हें उच्च अधिकारियों को बता दिया है।

सीपी के संज्ञान में आते ही हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद घटना पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के संज्ञान में आई। कमिश्नर ने ही निर्देश देकर जांच कराई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

पुलिसकर्मियों ने पहले भी दिखाई है दबंगई

नवंबर-2022 में सेक्टर-41 स्थित एक रेस्तरां में दो पुलिसकर्मियों की मारपीट की घटना सामने आई थी। दो पुलिसकर्मी रेस्तरां में पहुंचे। आरोप था कि दोनों नशे में थे। इन्होंने छोले-भटूरे का ऑर्डर दिया। देरी होने पर रसगुल्ले मंगाए। रसगुल्ले खट्टे हैं यह कहकर मारपीट शुरू कर दी। दोनों पुलिसकर्मी लाइनहाजिर किए गए थे।

जून 2021 में एक फल दुकानदार को हेड कॉन्स्टेबल ने धमकी देकर आधी कीमत में आम खरीदे थे। इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पुलिसवाले ने 12 गालियां और 5 हजार रुपये के चालान की धमकी दुकानदार को दी थी। डीसीपी ने हेड कॉनस्टेबल को लाइनहाजिर कर जांच शुरू कराई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़