हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा जल संसाधन विभाग परिसर बिलासपुर में किया गया जिसमें विभिन्न संस्थाएं उपस्थित रहे एवं लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग संस्थाओं को लोगों को जागरूक करने के लिए सौंपा गया। नशा करने से क्या होता है और कैसे होता है इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
बाकी संस्थाएं जो लोगों को समझा सके कि नशा करने से क्या होता है घर परिवार कैसे बिखरता हैं नशा करने से क्या क्या बीमारी होती है परिवार वाले कैसे परेशान होते हैं परिवार में आपका होना कितना महत्वपूर्ण है इस सभी को लोगो तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग संस्थाओं को अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार के कार्य के लिए सौंपा गया है।
महिला सशक्ति मंच द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्य सौंपा गया है जिसमें प्रचार-प्रसार एवं रैली नुक्कड़ सभा कार्यक्रम करके लोगों को जागरुक करने का कार्य सौंपा गया है।
कार्यक्रम में महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति सचिव ज्योति कौर दिल्लो कोषाध्यक्ष रजनी परिहार उपाध्यक्ष सरिता गंधर्व कार्यकारिणी सिया बाई केसरवानी वार्ड क्रमांक 36 की अध्यक्ष प्रणिता रजक अंजली सूर्यवंशी संजू कश्यप इंद्रमणि साहू संध्या दनके रानी राजपूत मीना बसंतानी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."