सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकवलिया थाने में बेटे ने अपनी मां का मंगलसूत्र, चैन और अंगूठी चोरी कर बेच दी। जबकि उस की मां छत से नीचे गिर गई है जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। जिनका गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। चोरी की जानकारी जब घर वालों को हुई तो बहन ने अपने भाई के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बहन की तहरीर पर पुलिस ने भाई को अरेस्ट किया है।
आप को बता दें कि 25 जून को आकांछा सिंह ने पैकवालिया थाने पर अपने भाई बबल सिंह के खिलाफ घर के जेवरात चुराने का आरोप लगाया। बहन ने अपने भाई पर अपनी मां का मंगलसूत्र, सोने की चेन और अंगूठी चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बहन की तहरीर पर भाई बबल सिंह को अरेस्ट किया।
जानिए क्या है मामाल?
वहीं पुलिस की पूछताछ में बबल सिंह ने बताया की मेरी मां छत से गिर गई थी। जिनको मेरी बहन और परिवार के लोग गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घर पर कोई नहीं था मैने अपनी मां का मंगलसूत्र, अंगूठी और चेन को चोरी कर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद बाजार में एक सोनार की दुकान पर 40 हजार में बेच दिया जिसमें से 36,000 रुपए मैने खर्च कर दिए बाकी के 4000 पुलिस ने बातामद किए हैं। पकड़े गए सोनार आर्यन वर्मा ने बताया की बबल सिंह मेरी दुकान पर जेवर बेचने आया था। मैं लालच में आ कर कम पैसे में जेवर खरीद लिए। जेवर को गला कर मैने सिक्का बना दिया।
बहन ने भाई को पहुंचाया जेल
फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों बबल सिंह और आर्यन वर्मा के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बबल सिंह के पास से 4000 नगद और पकड़े ऊगए सोनार आर्यन वर्मा के पास से 14 ग्राम का सोने का सिक्का बरामद किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."