Explore

Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 10:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

मशहूर कॉमेडियन देवराज पटेल की हादसे में मौत, CM बघेल ने जताया दुख, वीडियो ?

60 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई। देवराज अपने कॉमेडी वीडियो से खूब मशहूर हुए थे। उनकी टैग लाईन ‘दिल से बुरा लगता है’ लोगों को खूब पसंद आया करती थी।

देवराज के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेष बघेल ने भी दुख जताया है।

भूपेष बघेल ने देवराज से अपनी मुलाकात का एक पुराना वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ”दिल से बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए।’ सीएम बघेल ने कहा कि छोटी सी उम्र में ऐसे टैलेंट का जाना बहुत दुख पहुंचा रहा है। उन्होंने देवराज के परिवार के लिए संवेदना भी व्यक्त की है।

वीडियो शूट करने जा रहे थे देवराज

देवराज ‘दिल से बुरा लगता है’ कहकर वायरल हो गए थे। इसके बाद उनसे छत्तीसगढ़ के सीएम ने भई मुलाकात की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक देवराज कॉमेडी वीडियो शूट करने रायपुर जा रहे थे। रास्ते में ही एक ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ज़ोरदार टक्कर से घायल देवराज को बचाया नहीं जा सका।

आपको बता दें कि देवराज एक वीडियो शूट के लिए रायपुर में थे। हादसा रायपुरे के लाभांडी इलाके में हुआ। देवराज रहने वाले महासमुंद के थे। उनका परिवार भी वहीं रहता है। इस खबर से सभी सकते में है। उनके चाहने वालों को को यकीन नहीं हो रहा कि देवराज अब इस दुनिया में नहीं रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़