Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बड़े ही नाटकीय ढंग से शादी करने के बाद ये औरतें हो जाती थी फरार, इसके कारनामे ने पुलिस का भी सिर चकरा दिया 

19 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

वाराणसीः जिले में शादी का झांसा देकर रुपये की ठगी करने के मामले बीते दिनों काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। ऐसा ही एक मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां पुलिस ने शादी का झांसा देकर रुपये ठगने वाले गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से शादी का सामान और जेवर भी बरामद किये।

चौबेपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने रुस्तमपुर तिराहे से खुशबू कुमारी और अंतिमा नाम की दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से शादी का सामान और जेवर बरामद किये गये. इनका एक गिरोह है, जो बाहरी लोगों को शादी कराने का झांसा देकर उन्हें ठगने और लूटने का काम करता है। पूछताछ में खुशबू ने कहा कि वह गरीब है और अंतिमा उसकी सहेली है। अंतिमा के पति गोविन्द कुमार, उसका साथी मनीष तनेजा और मुन्ना तिवारी ने उसे इसमें शामिल किया था। उसे बताया गया था कि हिसार के एक लड़के से उसे फर्जी शादी करनी है।

पुलिस की पूछताछ में खुशबू ने बताया कि योजना के तहत 16 मई को उसकी शादी राजकुमार से हुई थी। वह हरियाणा के हिसार के कुतुबपुर थाना हासी का रहने वाला है। इस शादी में अहम भूमिका मनीष तनेजा ने निभाई थी। गोविन्द कुमार उसका भाई बना था। अंतिमा उसकी मामी का रोल अदा कर रही थी। शादी रुस्तमपुर गांव में रमाशंकर प्रजापति के घर पर सम्पन्न हुई। रमाशंकर प्रजापति की पत्नी मुन्नी देवी ने उसकी बुआ का रोल अदा किया था। राजकुमार की शादी कराने के लिये मनीष तनेजा ने 1 लाख 50 हजार रुपये लिये थे। वहीं अन्य आभूषण और कपड़े भी लिये गये थे।

खुशबू ने कहा कि इस शादी के बदले उसे 20 हजार और अंतिमा को 10 हजार रुपये मिलने थे। सारे रुपये मनीष तनेजा ने अपने पास रख लिये थे। उसकी विदाई के बाद वह राजकुमार के आटो रिक्शा से वाराणसी स्टेशन गई थी। वहां योजना के तहत बाथरूम जाने के बहाने वह भाग गयी। पुलिस को खूश्बू ने बताया कि उसकी पूर्व में शादी हो चुकी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़