Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शादी की रस्मों के बीच दुल्हन ने क्यों शादी करने से किया इनकार कि बैरंग लौटी बरात ? पढिए पूरी खबर 

19 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया । जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सलेमपुर क्षेत्र के बभनौली गांव में आई एक बरात में आर्केस्ट्रा में नृत्य करने को लेकर बराती व ग्रामीणों ने जमकर मारपीट हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। हालांकि इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे को शराबी होने की बात कहते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। घंटों पंचायत चलने के बाद भी बात नहीं बनी और बरात बैरंग लौट गई।

यह है पूरा मामला

भटनी थाना के चांदपार यादव टोला से एक बरात सलेमपुर कोतवाली के बभनौली गांव में आई थी। लड़की पक्ष ने आदर भाव से बरातियों का स्वागत किया। धूमधाम से द्वारपूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद कन्या निरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बरात में बरातियों के मनोरंजन के लिए आए आर्केस्ट्रा में नृत्य करने को लेकर बराती व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आईं, जिनका उपचार निजी अस्पताल में कराया गया। विवाद होने के बाद अधिकांश बराती चले गए। इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। दोनों पक्षों में काफी

हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

क्षेत्र के बसडीला के संजय सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का पुलिस का दावा है। सदर कोतवाली के रजला के बसडीला गांव के रहने वाले संजय पुत्र मैनेजर का शव चार दिन पहले खेत में पेड़ से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगा दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। इस मामले में पुलिस गांव के बुटबल यादव, अभिमन्यु यादव, घनश्याम यादव निवासीगण बसडीला व राकेश यादव निवासी बांकी थाना गौरीबाजार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि संजय सिंह की बुटबल ने भूमि बैनामा कराया है, लेकिन पूरा रुपया उसे नहीं दिया गया है। इस लिए हत्या में इस बिंदु को महत्वपूर्ण मानते हुए जांच की जा रही है। कुछ लोग उठाए भी गए हैं, लेकिन मुख्य आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। शहर कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़