Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 1:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

साड़ी को रस्सी बनाकर झूल रही थी झूला, मासूम की सांसें अटक गई

12 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

साकेत, आगरा। एक मासूम बच्ची का खिलौना ही उसकी मौत का सबब बन गया। अपनी सहेलियों के साथ घर के आंगन में साड़ी की रस्सी बनाकर उस पर झूल रही मासूम बच्ची कब मौत के आगोश में चली गई। घरवालों को इसकी खबर तक नहीं लगी। जब वह काफी देर तक फंदे पर लटकी रही तो सहेलियों ने शोर मचाया। घरवाले जब तक दौड़कर पहुंचे तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। साड़ी में फंसकर दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

मामला थाना मंसूखपुरा के गांव जगतूपुरा का है। गांव के रहने वाले हरवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद में रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी अंजलि अपने ताऊ जी जोगेंद्र के पास ही रहती थी। हरवीर अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं उनकी पत्नी भी उनके साथ अहमदाबाद में ही रहती है।

दम घुटने से हुई मौत

थाना प्रभारी मंसूखपुरा अमरदीप सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 4 बजे गांव की बच्चियां खेल रही थीं। अंजलि भी उन्हीं बच्चियों के साथ खेल रही थी। बच्चियों ने साड़ी को रस्सी बनाकर उसका झूला डाल लिया था। झूलते-झूलते साड़ी अंजलि की गले में अटक गई, जिससे अंजलि का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

कैसे हुआ हादसा?

थाना प्रभारी अमरदीप सिंह ने बताया कि उन्हेंं सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। बच्ची के शव को उन्होंने पंचनामा भरकर उसका पोस्टमोर्टम कराया है। बच्ची की मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि 4-5 बच्चियों ने साड़ी को रस्सी की तरह बना लिया था। उसका घर की चौखट पर झूला टांग लिया था। बच्चियां उस पर झूला झूल रही थीं। अंजलि के गले में साड़ी इस तरह से फंस गई कि वह उसका फांसी का फंदा बन गया। उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी है। माता पिता शाम तक आगरा पहुंच जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़