Explore

Search

November 1, 2024 9:57 pm

दो बेगम से नहीं भरा मन तो छात्रा से निकाह करने चले थे गुरुजी, फंसाया ऐसे कि जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गुरु और शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन कई बार ऐसा कुछ होता है कि ये रिश्ता शर्मसार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है।

यहां सद्दाम हुसैन नामक ट्यूशन टीचर ने एक छात्रा का फॉर्म भरने के नाम पर पहले आधार कार्ड लिया और उसकी मदद से फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। इसके बाद छात्रा के घर जाकर उसके परिवार से कहने लगा कि अब वह उसकी बीवी है। साथ ही उसे जबरन अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा।

जानकारी के मुताबिक, 14 जून को छात्रा का निकाह था। लेकिन जब यह बात गांव में फैली को छात्रा का निकाह भी टूट गया। लड़की के पिता ने इस बारे में थाने में FIR दर्ज करवाई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये है पूरा मामला

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के बड़गो निवासी एक शख्स ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी का निकाह 14 जून 2023 को होना था। मोहल्ले का एक लड़का सद्दाम उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था। सद्दाम पहले से शादीशुदा है। वह पूर्व में भी दो निकाह कर चुका है और एक पत्नी उसके साथ रहती भी है।

सद्दाम हुसैन ने ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर बेटी का आधार कार्ड ले लिया और निकाहनामा तैयार करा लिया जो कि फर्जी है। इस बीच जब उसे पता चला कि लड़की का निकाह किसी और से होने जा रहा है तो सद्दाम उनके घर निकाहनामा लेकर पहुंच गया। फिर परिवार से कहने लगा कि वह अपनी बेटी को उसके साथ भेज दें, क्योंकि अब वह उसकी बीवी है।

रिश्ता टूटने से हो रही बदनामी

परिवार ने उस समय तो सद्दाम को घर से निकाल दिया। लेकिन यह बात हर जगह फैल गई और जब इस बात का पता लड़के वालों को चला तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित पिता ने बताया कि 14 जून को उनकी बेटी का निकाह था। कार्ड भी बांट दिए गए हैं और शादी की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अब लड़की से लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया है तो इससे उनकी काफी बदनामी हो रही है।

सद्दाम की पत्नी ने दर्ज करवाया मामला

 उधर दूसरी तरफ, सद्दाम की बेगम नाजिया निजाम ने लड़की के पिता, भाई और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। नाजिया का कहना है कि निकाह की बात को लेकर लड़की के पिता और भाई सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे पति को लाठी-डंडों से मारा। जब मैं बीच बचाव करने गई तो मुझे भी पीटा गया और जान से मार डालने की धमकी दी।

इस पूरे मामले पर रामगढ़ ताल थाना के SHO शशि भूषण राय ने बताया कि दोनों परिवारों की तरफ से दो मामले दर्ज किए गए हैं। हमारी टीम सच्चाई का पता लगा रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."