Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:38 am

घनी आबादी के बीच चल रहा था गरम गोश्त का कारोबार ; पांच कारोबारी युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली 

63 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर से देहव्यपार का मामला सामने आया है। कानपुर में एक घनी बस्ती के बीच सेक्स रैकेट चल रहा था। शनिवार को स्थानीय लोगों ने एक मकान में सेक्स चलने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे, और उस मकान को घेर लिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान में छापेमारी कर पांच महिलाओं और एक अधेड़ को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की है।

रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित अशोक वाटिका चौराहा के आसपास घनी आबादी है। स्थानीय लोगों का अरोप है कि एक महिला ने छह महीने पहले किराय का मकान लिया था। उस मकान में महिलाओं और युवकों का आना-जाना लगा रहता है। देररात तक अपराधी अपराधी प्रवृति के लोग भी आते हैं। इसके साथ ही युवतियों का भी आना जाना लगा रहता है। कई युवतियां बाहर से भी आती हैं।

स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

शनिवार दोपहर स्थानीय लोगों ने सेक्स रैकेट का आरोप लगाकर कर हंगामा और बवाल करने लगे। उनका आरोप था कि मकान के अंदर कई युवतियां और युवक मौजूद हैं। मकान में बीते कई महीनों से अनैतिक कार्य हो रहा है। जिसका असर यहां रहने वाले बच्चों और युवतियों पर भी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर रावतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

एसीपी विकास पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मकान के अंदर से संचालिका समेत पांच युवतियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान एक अधेड़ को भी पुलिस ने पकड़ा है। एसीपी का कहना है कि स्थानीय लोगों के आरोप की जांच की जा रही है। यदि जांच में सत्यता पाई गई, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."