Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंधविश्वास का गज़ब खेल ; सात साल पहले मर चुका था, अब उसकी आत्मा लेने अस्पताल आए परिवार 

66 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

कोटा : 21 सदी में भी लोग किस तरह अंधविश्वास के बीच जी रहें हैं। राजस्थान के कोटा शहर से इसकी बानगी सामने आई है। यहां कोटा एमबीएस अस्पताल में चित्तौड़ जिले से कुछ लोग आज शनिवार को आत्मा लेने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तांत्रिक क्रियाएं की। धूप अगरबत्ती की और दीपक जलाएं। एक मटकेनुमा पात्र को लेकर चले गए। मीडिया कर्मियों ने इस बारे में मौजूद लोगों से पूछा वह ये सब क्या कुछ कर रहे हैं।

युवक की इलाज के दौरान हुई थी मौत

उनमें से एक युवक ने बताया वे लोग कन्नौज गांव से आए हैं। उनके परिवार का सदस्य बालकिशन ट्रक चालक था। फरवरी 2020 में कोटा एनएच 27 पर सिमलिया में ट्रक के ऊपर चल रही बिजली लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया था। उसका एमबीएस अस्पताल में इलाज चला था। लेकिन वह बच नहीं पाया, उसकी मौत हो गई थी।

पहले भी कई मर्तबा लोग आत्मा लेने आ चुके हैं एमबीएस अस्पताल

बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों को तांत्रिक से बताया कि बालकिशन परेशान कर रहा हैं। उसकी आत्मा भटक रही हैं। उसे अस्पताल से लाना होगा और मुक्ति दिलानी पड़ेगी। इस बात को मानते हुए ये लोग एमबीएस अस्पताल पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि कोटा एमबीएस अस्तपाल में इस तरह पहले भी कई मर्तबा लोग आत्माएं लेने आ चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़