Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 9:35 pm

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मीडियाकर्मियों के साथ की चाय पे चर्चा

79 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। सलेमपुर स्थित आर.एल.एकेडमी पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने मीडियाकर्मियों के साथ चाय पर चर्चा किया।

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द विधानसभा सलेमपुर की पूरी सड़के गढ्ढामुक्त हो जाएगी। सलेमपुर में बस स्टैंड बनाने की कार्यवाही पूरी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सलेमपुर विधानसभा के विभिन्न तीर्थस्थानों का जीणोद्धार एवम सुंदरीकरण किया जाएगा जिसमे माँ चन्द्रिका देवी मंदिर नेमा, ऐतिहासिक भवानी मन्दिर उकीना, ब्रह्म स्थान पैकौली अहिरौली लाला सलेमपुर, रामजानकी कुटी पिंडी,रेवली ब्रह्म स्थान सलेमपुर,सन्त रविदास मंदिर सोहनाग शामिल है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आवास, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा के साथ-साथ गरीबों की समृद्धि के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सरकार ने गरीब,असहाय, मध्यम वर्ग से लेकर महिलाओं, युवतियों और दिव्यांगों के साथ सभी वर्ग के लोगों के लिए सबका साथ व सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया है।

प्रेस क्लब जल्द बनकर होगा तैयार

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने नवनिर्माण प्रेस क्लब के निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा जिससे पत्रकार बन्धुओ को सुविधा मिलेगी।

उक्त अवसर पर मीडियाकर्मियों के अलावा मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,सन्दीप श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल,अवधेश यादव एवम अवधेश मद्देशिया मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."