Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

विविध प्रकार के 500 फलदार वृक्षों ने दिलाया कमलेश कुमार पाण्डेय को “परिंदा प्रणय सम्मान”

41 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

वाराणसी। वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित होटल में दिनांक 22 मई, 2023 को एक शानदार कार्यक्रम में सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पाण्डेय उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी, पिण्डरा, वाराणसी को उनके प्रकृति एवं जीव संरक्षण के लिए चार दशक के सराहनीय कार्यो के लिए शिक्षक एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें इनके द्वारा लगाए गए अपने बगीचे, पास-पड़ोस और विद्यालय में विविध प्रकार के लगभग 500 पेड़ हवा में सिर उठाए लहरा रहे हैं। इनके घर के बाग में विविध प्रकार के फलदार वृक्ष हैं, जो समय-समय पर फल देते हैं। इसमें से वे अपनी आवश्यकता भर फल तोड़ते हैं और शेष फल पशु-पक्षियों के लिए छोड़ देते हैं। बाग में ही इन परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था पक्की टंकी और नाली में की गई है, जिससे वे पानी पीने के साथ-साथ स्नान भी कर सकें। परिणामतः बाग में तोता, गौरैया, कबूतर, उल्लू, चमगादड़, तीतर, बटेर, बनमुर्गी, नीलकंठ, कठफोड़वा और न जाने कितने प्रकार की छोटी-बड़ी चिड़िया बसेरा बनाए हुए हैं।

इनके इन्हीं प्रयासों को ‘प्रकृति संरक्षण की दिशा में मेरे प्रयास’ शीर्षक से लेख के रूप में संपादक और साहित्यकार श्री प्रमोद दीक्षित मलय ने अपने साझा संग्रह पुस्तक “प्रकृति के आँगन में” स्थान दिया है। इसी पुस्तक की प्रतियां श्री पाण्डेय ने आज कार्यक्रम के दौरान मंडलीय उपशिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र सिंह एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं मुहिम संचालक हरिओम सिंह को भेंट की।

इन्होंने गौरव संरक्षण की मुहिम को अपने विद्यालय के बच्चों के बीच भी प्रसारित किया है। उन्हें घोंसला बनाना और दाना-पानी जैसी मुहिम को जमीन पर उतरने का प्रयास किया है।

आज के कार्यक्रम में मंडलीय उपशिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र सिंह, डीआईओएस डॉ. भास्कर मिश्रा, कनकधारा फाउंडेशन की संस्थापिका व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. लक्ष्मी गौतम, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देव प्रकाश, शिक्षाविद डॉक्टर कमल कौशिक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक अशोक गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, गीता भाटी, श्रुति त्रिपाठी आदि गणमान्य विभूतियों ने समारोह में सहभागिता की।

कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश संचालक हरिओम सिंह और संचालन प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश यादव ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़