नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
आगरा। एक शिक्षिका ने अपने स्कूल के हेडमास्टर पर आरोप लगाया है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इस प्रकार की शिकायतों को सीरियसली लिया जाए और उन्हें गंभीरता से जांचा जाए।
इस स्थिति में, शिकायत करने वाली शिक्षिका ने सही कदम उठाया है जब उन्होंने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) से शिकायत की है। यहां विद्यालय और शिक्षा प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और उचित कार्रवाई की जाए।
बिचपुरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। पहले तो वह आरोपी की हरकतों को नजरअंदाज करती रही, लेकिन उनकी हरकतें इस कदर बढ़ रही हैं कि अब वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं। आरोप है कि हेडमास्टर शिक्षिका को हर समय टकटकी लगाकर देखते हैं और भद्दे कमेंट करते हैं। कभी कहते हैं कि तुम दक्षिण भारत की हीरोइन लगती हो तो कभी कहते हैं कि तुम मुझे अच्छी लगती हो। इसके अलावा सेल्फी खींचकर फोटो मांगते हैं।
शिक्षिका ने बताया कि एक बार धोखे से आरोपी हेड मास्टर ने उसकी फोटो खींच ली। जब इसकी जानकारी हुई तो विरोध करने पर फोटो डिलीट कर दिया। शिक्षिका का कहना है कि पूर्व में भी वह प्रधानाध्यापक की मौखिक शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कर चुकी हैं लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ है।
आशिकमिजाज है अध्यापक
शिक्षिका के साथ र्दुव्यहार करने वाले प्रधानाध्यापक का किस्सा लंबे समय से चल रहा है। इस बारे में अन्य शिक्षिकाओं ने भी कई बार पंचायत करके मामले को खत्म करने के लिए दोनों को राजीनामा कराने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बन सकी। इधर हेड मास्टर को जानने वालों ने बताया कि उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है। उसकी दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई है। इस वजह से वह भी डिस्टर्ब रहता है।
जांच करा रहे हैं एडी बेसिक
महिला शिक्षिका शनिवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एडी बेसिक महेश चंद्रा के पास पहुंची थी। शिक्षिका ने आरोपी प्रधानाध्यापक के बारे में उन्हें जानकारी दी। एडी बेसिक का कहना है कि शिकायत पर वे जांच करा रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को मामले में जांच सौंपी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."